Health

Dengue sting become more fatal patients are facing many health problems after getting cure from fever | Dengue: घातक हो गया डेंगू का डंक, बुखार उतर जाने के बाद भी इन दिक्कतों का सामना कर रहे पीड़ित



Dengue fever hovoc: देश के काफी सारे हिस्सों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इतना ही नहीं, इस संक्रमण ने कई लोगों की जान भी ले ली है. इसी बीच एक और बात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बुखार ठीक हो जाने के बाद भी डेंगू लोगों में अलग-अलग प्रभाव छोड़ रहा है.
इस बार के डेंगू पीड़ित लोगों में से कुछ में शुरुआती 2 से 3 दिनों तक बुखार रहता है, फिर उतर जा रहा है. उसके बाद भी पीड़ित को राहत नहीं मिल रही है. उनके सिर, शरीर, जोड़ों में और आंखों के पीछे दर्द के साथ बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होने लग रही है. प्लेटलेट्स में अचानक भारी गिरावट हो रही है.कोरोना मरीजों में कैसा पड़ रहा प्रभाव?इसी तरह कोरोना संक्रमित रहे लोगों में भी इसका अलग प्रभाव पड़ रहा है. उनमें तेज बुखार के साथ खांसी और फेफड़ों में संक्रमण की भी शिकायत मिल रही है. देश के कई सारे अस्पतालों की ओपीडी में नियमित तौर पर ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं.
डेंगू और वायरल बुखार में अंतर नहीं कर पाते लोगएम्स पटना के श्वसन विभाग के हेड डॉ. दीपेंद्र राय ने दो दिन में बुखार उतरने को चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि अभी वायरल का भी प्रकोप है. लोग वायरल और डेंगू में अंतर नहीं कर पाते हैं. ऐसे में बुखार उतरने के बाद भी लोगों को डेंगू की जांच जरूर करा लेनी चाहिए. अन्य डॉक्टरों का कहना है कि बुखार रहने से यह पता चलता है कि शरीर संक्रमण से लड़ रहा है.
डेंगू और वायरल बुखार में अंतर कैसे पहचानें?डेंगू और वायरल बुखार के कुछ सामान्य लक्षण- तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द और थकान.डेंगू के अन्य लक्षण- त्वचा पर लाल चकत्ते, जी मिचलाना, उल्टी, पीठ दर्द, गले में खराश, नाक बहना, खांसी और सांस लेने में तकलीफ.वायरल बुखार के अन्य लक्षण- गले में खराश, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, पेट दर्द और दस्त.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

Scroll to Top