Sports

ODI World Cup Team India Shikhar Dhawan not part of icc 50 overs event in 10 years 1st reaction rohit sharma | 10 साल में पहली बार World Cup टीम में सेलेक्ट नहीं हुआ ये दिग्गज, अब तोड़ी चुप्पी



Team India for World Cup: आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है. सेलेक्टर्स ने धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की उप-कप्तान धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मिली है. इस टीम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सेलेक्ट नहीं किया गया है. धवन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया.
10 साल में पहली बार हुआ ऐसाअनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 10 साल में पहली बार आईसीसी के किसी 50 ओवर इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे. साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे धवन का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्हें हाल में एशिया कप और फिर एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम से भी बाहर रखा गया था. तब कुछ फैंस को लगा कि वह वर्ल्ड कप में बैकअप के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. 
टीम पर दिया ये बयान
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिखर धवन ने एक्स पर लिखा, ‘वर्ल्ड कप-2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे टीम साथियों और दोस्तों को बधाई. 1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाएं. आप कप को घर वापस ला सकते हैं और हमें गौरवान्वित महसूस करा सकते हैं. पूरी कोशिश करिए टीम इंडिया. चक दे फटे, वर्ल्ड कप.’
Congratulations to my fellow team mates & friends chosen to represent India in the WC 2023 tournament! With the prayers and support of 1.5 billion people, you carry our hopes and dreams.May you bring the cup back home and make us proud! Go all out, Team India! https://t.co/WbVmD0Fsl5
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 6, 2023
वर्ल्ड कप में गजब का प्रदर्शन
शिखर धवन ने 2 बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (2015 और 2019) में हिस्सा लिया. इस आईसीसी टूर्नामेंट की 8 पारियों में उन्होंने 537 रन बनाए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में उनका औसत 44.11 से बढ़कर 53.70 हो जाता है. इन आठ मैचों में स्टार खिलाड़ी के नाम 3 शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. वनडे वर्ल्ड कप में धवन हर दूसरी पारी में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाते हैं, जबकि उनके करियर का औसत हर तीन पारियों में 50 या उससे ज्यादा है.
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 16, 2025

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विधायक नंजेगौड़ा की चुनावी जीत को रद्द कर दिया और मतों की गिनती का आदेश दिया

बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक के ईलेक्शन को रद्द कर दिया, जिन्होंने कोलार जिले…

Scroll to Top