Entertainment

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin pakhi samrat will go on honeymoon sai will face deadly accident | Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सम्राट के साथ हनीमून पर जाएगी पाखी? विराट से दूर जाकर सई का होगा मौत से सामना



नई दिल्ली: नील भट्ट और आएशा सिंह स्टारर टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में एक के बाद एक कई धमाके हो रहे हैं. बीते कई दिनों से शो में सई (Ayesha Singh) और विराट चव्हाण (Neil Bhatt) के बीच तालमेल बिगड़ा नजर आ रहा है. विराट कई बार रिश्तों को संभालते हुए नजर आया है. सई चव्हाण निवास छोड़ने का मन बना चुकी है. उसने अपने कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया है. वो सबकुछ छोड़-छाड़ कर गढ़चिरौली जाना चाहती है. चव्हाण निवास में गणपति बप्पा का आगमन हुआ है और इस वजह से घर में सब खुश हैं. 

विटार को भड़काएगी पाखी

वहीं दूसरी और पाखी (Aishwarya Sharma) विराट को सई के खिलाफ भड़काने की हर संभव कोशिश कर रही है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी विराट को जलाने के लिए सम्राट से महाबलेश्वर जाने के लिए कहेगी. ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar meiin) में  एक तरफ जहां सई गणपति की पूजा के खत्म होने का इंतजार कर रही है. वहीं दूसरी और पत्रलेखा सम्राट के साथ महाबलेश्वर में घूमने की प्लानिंग करने में लगेगी.

पाखी करेगी महाबलेश्वर जाने की तैयारी

पाखी, सम्राट से कहेगी कि पूजा खत्म होने के बाद हम दोनों महाबलेश्वर कुछ दिनों के लिए चलते हैं. वहीं सम्राट ये सुनकर एक्साइटेड हो जाएगा. सम्राट कहेगा कि सई से भी एक बार पूछ लिया जाए और उसके एग्जाम की डेट के हिसाब से प्लानिंग कर ली जाए ताकि सई भी सबके साथ चल सके. सई का नाम सुनते ही पाखी भड़क जाएगी.  वहीं एक बार फिर से पाखी, सई और विराट के बीच गलतफहमी पैदा करेगी. वो सई और विराट के कमरे में जाकर सई से लड़ेगी. वहीं विराट को लगेगा कि पाखी उसकी लाइफ खराब करने में लगी है. साथ ही लगेगा की सई और उसके बीच की दूरियों की वजह पाखी ही है. 

घर से चली जाएगी सई

आगे ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आप देखेंगे कि अश्विनी से सई कहेगी कि कल से खाने कि कोई बर्बादी नहीं होगी. विराट पूछेगा कि क्या वो घर छोड़कर जाने की प्लानिंग कर रही है. समराट पूछेगा कि क्या सई ने तबीयत खराब होने पर दवाई ली. सई ऐलान कर देगी कि वो घर छोड़कर चली जाएगी और वो अब अपने घर जाकर रहेगी. कॉलेज में भी उसने ट्रांसफर की बात कर ली है. इससे आगे आप देखेंगे कि सई घर छोड़कर निकल जाएगी और रास्ते में उसका एक्सीडेंट होगा. दरअसल रास्ते में एक छोटा बच्चा आ जाएगा. सई बच्चे को बचा लेगी लेकिन खुद को नहीं संभाल पाएगी और वो एक गड्ढे में जा गिरेगी. उसका सिर लोहे की रॉड से टकरा जाएगा. साई की हालत बहुत नाजुक रहेगी. ऐसे में सई की जान कौन बचाएगा ये देखने वाली बात होगी.

वैसे कई रिपोर्ट्स की माने तो डॉक्टर्स कहेंगे कि उसके बचने के बहुत कम चांस हैं. ऐसे में सई का बेस्ट फ्रेंड अनिकेत, विराट को इस सब का जिम्मेदार समझेगा और तय करेगा कि एक बार सई के ठीक होने के बाद वो उसे विराट के पास कभी नहीं जाने देगा. आगे क्या-क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: वनराज के सामने अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान, अनुपमा का रिएक्शन छीनेगा काव्या का चैन



Source link

You Missed

Rajasthan to introduce common uniform across government, private schools, academic session to begin from April 1
Top StoriesOct 27, 2025

राजस्थान में सरकारी और निजी विद्यालयों में एक सामान्य वर्दी लागू करने का निर्णय, शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा

राजस्थान शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी विद्यालयों में छात्रों के लिए एक सामान्य वर्दी का प्रावधान करने…

CM Pushkar Singh Dhami launches MP Sports Festival in Dehradun
Top StoriesOct 27, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ किया

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, टापोवन में ‘एमपी स्पोर्ट्स…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

दूध की शुद्धता परीक्षण: दूध में मिलावट का पर्दाफाश करेगी ये मशीन! बैटरी से चलती है, पलक झपकते ही बता देगी हकीकत

दूध की शुद्धता जांचना अब बेहद आसान हो गया है। आधुनिक Milk Testing Machine कुछ ही सेकंड में…

Omar Abdullah Accuses BJP of Divisive, Religion-Based Politics
Top StoriesOct 27, 2025

ओमार अब्दुल्ला ने बीजेपी पर विभाजनकारी और धर्म-संबंधी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने राज्य के राज्य दर्जा की बहाली के मुद्दे पर अपनी निराशा को व्यक्त किया,…

Scroll to Top