Sports

टीम का दिल टूटने के करीब, सिर पर एशिया कप 2023 से बाहर होने का खतरा| Hindi News



Asia Cup 2023 News: बांग्लादेश की टीम शनिवार को जब श्रीलंका का सामना करेगी तो वह एशिया कप 2023 के सुपर 4 में अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बांग्लादेश को लाहौर में सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसके लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है. उसके सामने श्रीलंका की कड़ी चुनौती होगी जो सुपर चार में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा.
सिर पर एशिया कप 2023 से बाहर होने का खतरा  श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में हार मिलने पर बांग्लादेश का एशिया कप में अभियान निश्चित तौर पर खत्म हो जाएगा. उसकी सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी को लेकर है. बांग्लादेश ने लीग चरण में नजमुल हसन शंटो और मेहदी हसन मिराज के शतकों की मदद से अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट पर 334 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए. श्रीलंका के खिलाफ उसकी टीम 164 जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 193 रन पर आउट हो गई थी. अब फिर से उसके सामने श्रीलंका की टीम है जिसके पास महीश तीक्ष्णा और मथीसा पाथिराना जैसे गेंदबाज हैं. ग्रुप बी के मैच में इन दोनों गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 200 से कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी.
टीम के हाथ से फिसल रही बाजी
श्रीलंका का गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत है जिसमें कासुन रजिता भी शामिल है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दो रन की करीबी जीत में चार विकेट लिए थे. बांग्लादेश को अगर इन गेंदबाजों के सामने अच्छा स्कोर खड़ा करना है तो उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. बांग्लादेश को हालांकि शंटो की कमी खलेगी जो चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. लिटन दास हालांकि टीम से जुड़ गए हैं और टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
अहम मौकों पर चूकते दिखे खिलाड़ी
श्रीलंका को भी अपने कप्तान दासुन शनाका से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह इस साल अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. श्रीलंका के बल्लेबाज अधिकतर अवसरों पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज भी अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. श्रीलंका को टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से उपयोगी योगदान की अपेक्षा रहेगी. बांग्लादेश को अगर श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकना है तो तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन को भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top