Uttar Pradesh

रात को 12 बजे राशन खत्‍म होने पर भी न लें टेंशन, गोरखपुर में यहां 24 घंटे मिलता है सामान, जानें सबकुछ



रजत भट्ट/गोरखपुर. यूपी का गोरखपुर शहर आगे बढ़ता जा रहा है और फैसिलिटी भी बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में दिन हो या रात हर वक्त लोगों को उनके जरूरत का सामान मिल जाता है. अब शहर में एक युवा ने ऐसी शुरुआत की है जिसकी वजह से 24 घंटे लोगों को उनकी जरूरत का सामान मिल जाएगा. शहर के आदित्य ने एक शॉप की शुरुआत की है, जो कि 24 घंटे खुली रहती है. बस काम करने वाले लोगों की शिफ्ट बदलती है.

गोरखपुर के रहने वाले आदित्य की पढ़ाई लखनऊ से हुई है. जबकि कॉलेज का सफर दिल्ली और मुंबई से पूरा किया है. उन्‍होंने बताया कि जब भी वह गोरखपुर आते थे, तो रात के वक्त दुकान बंद हो जाती थीं. कई बार जरूरत का सामान मिलना मुश्किल हो जाता था. बस इसी पैटर्न को देखते हुए इस शॉप की शुरुआत की है, जो कि 24 घंटे लोगों की सेवा में रहेगी. साथ ही बताया कि बस यहां काम करने वाले लोगों की शिफ्ट बदलती है. यह दुकान गोरखपुर के पैडले गंज में द न्यू शॉप 24 हॉर्स के नाम से मौजूद है.

क्या कुछ रहेगा अवेलेबल?दुकान मालिक आदित्य ने बताया कि 24 घंटे खुलने वाले इस शॉप पर जरूरत का हर सामान मिल जाएगा. इसके खुलने से शहर वालों के लिए एक फैसिलिटी बड़ी है. दुकान पर ग्रॉसरी से रिलेटेड सब सामान अवेलेबल होगा. वहीं, रात में या फिर दिन में कभी भी यहां पर फास्ट फूड भी एंजॉय कर सकते हैं. आदित्य ने बताया कि वैसे तो उनकी ज्वेलरी का काम है, लेकिन उन्होंने इस कम को जरूरत के तौर पर शुरू किया है. आने वाले समय में ऐसे और भी स्टार्टअप किए जाएंगे, ताकि लोगों की जरूरत भी पूरी हो सकें.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 14:36 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

‘चुनाव आते ही मंदिर-मस्जिद की राजनीति शुरू’, कानपुर में सपा नेता शिवपाल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

कानपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार (14 दिसंबर, 2025) को मीडिया से बातचीत…

Scroll to Top