Sports

Harbhajan Singh Comment on Virat kohli Rohit sharma says suryakumar must be in playing 11 odi world cup 2023 | विराट-रोहित भी नहीं कर सकते… भज्जी का क्रिकेट जगत में तहलका मचाने वाला बयान!



Team India Playing 11 in ODI World Cup : भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अक्सर क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखते हैं. वह कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में भी आ जाते हैं. अब ऐसा ही एक कमेंट हरभजन ने किया है. उन्होंने भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) की प्लेइंग-11 को लेकर बयान दिया है.
5 अक्टूबर से होना है वर्ल्ड कपभारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी. ये आईसीसी टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, जो धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा- (Rohit Sharma) के नेतृत्व में वर्ल्ड कप खेलेगी. टीम की उप-कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. वहीं, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिला है.
हरभजन का बड़ा दावा
इस बीच 43 साल के हरभजन ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में जरूर होना चाहिए. मैं टीम मैनेजमेंट में होता तो उन्हें जरूर प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाता. हम सभी चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन करे. वो (सूर्यकुमार) एक पूरा पैकेज है. जिस नंबर पर वह बल्लेबाजी करते हैं, टीम में उनसे बेहतर उस बैटिंग ऑर्डर के लिए मेरे हिसाब से तो कोई बल्लेबाज नहीं है. पांचवें या छठे नंबर पर वह जैसी बल्लेबाजी करते हैं, मुझे नहीं लगता कि विराट, रोहित या संजू सैमसन भी कर सकते हैं.’
हर किसी की अपनी भूमिका
हरभजन ने साथ ही कहा कि टीम में हर किसी की अपनी खास जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, ‘विराट और रोहित पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. इन दोनों खिलाड़ियों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. श्रेयस अय्यर अभी चोट से लौटे हैं. ईशान किशन फॉर्म में हैं. केएल राहुल खेलेंगे या नहीं, अभी पता नहीं. हार्दिक पांड्या की भूमिका भी अहम होगी. अगर ये सब मिलकर अच्छा खेल सके तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.’ बता दें कि अभी की स्थिति के मुताबिक, केएल राहुल या ईशान किशन में से किसी एक को नंबर-5 पर उतारा जा सकता है. सूर्यकुमार को टीम का हिस्सा बनाया गया है जो मौका मिलने पर नंबर-4 पर 5 पर खेल सकते हैं.



Source link

You Missed

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Scroll to Top