मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मऊ कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. 455 EVM मशीनों से करीब 32 चरण में मतगणना. वैसे तो मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के बीच है, लेकिन प्रतिष्ठा NDA और INDIA गठबंधन की दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव से पहले बने INDIA गठबंधन की सियासी पकड़ का भी नतीजा माना जा रहा है. घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. कहा जा रहा है कि दोपहर 2 बजे तक नतीजा आ जाएगा. बता दें कि 5 सितंबर को हुए उपचुनाव में 50.30 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यह पिछली बार के आम चुनाव की तुलना में करीब 6 फ़ीसदी कम है. यही वजह है कि कोई भी इस बात का कयास नहीं लगा पा रहा है कि घोसी में कमल खिलेगा या फिर साइकिल दौड़ेगी. हालांकि घोसी उपचुनाव के लिए दोनों ही गठबंधन की तरफ से पूरी ताकत झोंकी गई है.
अधिक पढ़ें …
Source link
Collision between cars amid fog on Purvanchal Expressway, 2 dead, 3 injured
Babloo (35), a resident of Bahuhara village in Bihar’s Chapra district, and Deepak Kumar (36) from Hanumangarh in…

