Uttar Pradesh

गजब का जुगाड़! घर में पड़ी साइकिल में मोटर और बैटरी लगाकर बना दी इलेक्ट्रिक, अब भर रहे फर्राटा



सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: आवश्यकता आविष्कार की जननी है. इसको फर्रुखाबाद के दो युवकों ने साबित किया है. पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए दो युवकों ने साइकिल को ही मॉडिफाइड कर दिया. इसकी खासियत यह है कि जब आपका मन पैडल मारने का न करे तो बस स्विच ऑन कर दें और फिर अपने आप ही चलने लगेगी. युवाओं ने साइकिल को बैटरी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल बना दी. यानी मर्जी हो साइकिल चलाएं या चार्ज की गई बैटरी से साइकिल चलाएं.

हाइब्रिड साइकिल बनाने वाले श्रीकांत ने बताया कि उनकी मॉडिफाई की गई साइकिल में 36 बोल्ट की बैटरी लगी है. साथ ही 36 बोल्ट का एक हब मोटर भी लगाया गया है. साइकिल के हैंडल में एक एलईडी लाइट भी लगी हुई है. जिसका उपयोग रात में चलाने पर किया जा सकता है. साथ ही साइकिल में हार्न और एक्सीलेटर भी लगाया गया है. साइकिल में एक कंट्रोलर भी लगा हुआ है. इस साइकिल में लगी बैटरी से करीब 30 किलोमीटर की दूरी करीब 30 की स्पीड से तय कर सकते हैं. इस साइकिल पर करीब 2 कुंतल वजन भी लाद कर चला सकते हैं.

हाइब्रिड साइकिल की लागत 20 हजार

श्रीकांत ने बताया कि इसे कुछ पुराने पार्ट्स एकत्रित करके बनाया गया है. उन्होंने घर में खड़ी एक पुरानी साइकिल में यह तकनीक अपनाई है. इस साइकिल को हाइब्रिड बनाने में करीब 20 हजार रुपये खर्च हुए हैं. इसमें लगी बैटरी करीब 3 साल तक चलेगी. साइकिल में लगी बैटरी को स्विच ऑन कर भी चला सकते हैं. यह बैटरी साइकिल के एक हिस्से में रखी गई है. उन्होंने कहा कि साइकिल में जो चीजें लगी हुई होती हैं, वही चीजें इसमें भी लगी हुई हैं.

महंगे पेट्रोल से भी मिली राहत

उन्होंने कहा कि इस साइकिल में मेंटेनेंस नहीं लगता है. इस साइकिल की बैटरी जब खत्म हो जाए. तब बैटरी को बिजली से चार्ज करके फिर से चला सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी भी इस साइकिल को चला रहे हैं. साथ ही इस साइकिल को उनके बच्चे भी चलाते हैं. इस साइकिल को बनाने में काफी कम समय लगा. साथ ही कहा कि साइकिल को हाइब्रिड मॉडल में मॉडिफाइड किया जा सकता है. यह एनवायरमेंट को पोलूशन से फ्री रखती है.
.Tags: Bihar News, Local18, OMG NewsFIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 22:18 IST



Source link

You Missed

39 साल पहले कुछ ऐसा हुआ, असर अब दिख रहा! कुत्तों का बदलने लगा है रंग...
Uttar PradeshOct 31, 2025

छठ पूजा के बाद घर वापसी में नहीं होगी दिक्कत, DDU मंडल से मिल रही स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, देखें पूरी लिस्ट

छठ पूजा के बाद प्रवासियों की घर वापसी के लिए रेलवे ने खास ट्रेनें चलाईं छठ पूजा के…

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Scroll to Top