Uttar Pradesh

Gold Silver Price Today : सोना फिर गिरा, चांदी भी हुई सस्ती, जानें ताजा भाव


अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी:यूपी के वाराणसी में सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है.वाराणसी में गुरुवार (7 सितंबर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में कमी आई. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की कमी हुई है.जिसके बाद चांदी का भाव 78500 रुपये हो गया.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 7 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 55150 रुपये हो गई.इसके पहले 6 सितंबर को इसका भाव 55300 रुपये था.वहीं 5 सितंबर को इसकी कीमत 55450 रुपये थी.इसके पहले 4 सितंबर को इसका भाव 55350 रुपये था.बात 3 सितंबर की करें तो इसकी कीमत 55200 रुपये थी.2 सितंबर को भी सोने का यही भाव था. वहीं 1 सितंबर को इसकी कीमत 55300 रुपये थी.

ये है 24 कैरेट का भाव

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 165 रुपये की कमी आई.जिसके बाद इसकी कीमत 59630 रुपये हो गई.वहीं 6 सितंबर को इसका भाव 59795 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि सितंबर के महीने में बीते दो दिन से सोने चांदी के कीमतों में गिरावट का दौर जारी है.उम्मीद है कि आगे इसकी किमतें थोड़ी और गिर सकती है.

चांदी 500 रुपये सस्ता

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 7 सितंबर को इसकी कीमत में फिर कमी आई.चांदी 500 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ. जिसके बाद इसकी कीमत 78500 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 6 सितंबर को इसका भाव 79000 रुपये था.वही 5 सितंबर को इसकी कीमत 80000 रुपये प्रति किलो थी. 4 सितंबर को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 3 सितंबर को इसकी कीमत 80700 रुपये थी. 1 और 2 सितंबर को भी इसका यही भाव था.
.Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 09:07 IST



Source link

You Missed

Ministry of I&B to fight misinformation, fake news with fact-checking chatbot
Top StoriesOct 27, 2025

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तथ्य-जांच चैटबॉट के साथ भ्रांति और नकली खबरों से लड़ने का फैसला किया है

नई दिल्ली: जानकारी और प्रसारण मंत्रालय ने भ्रामक और नकली खबरों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा तकनीकी…

कटिहार में वर्दी का खौफ! कहा गर्मी कम दिखाओ,भाई-बहन से बदसलूकी का Video वायरल
Uttar PradeshOct 27, 2025

चित्रकूट में झमाझम बारिश से खेतों में गिरी धान की फसल, किसानों ने बढ़ी चिंता,बोले-मेहनत पर फिर गया पानी

चित्रकूट में झमाझम बारिश से खेतों में गिरी धान की फसल, किसानों ने बढ़ी चिंता चित्रकूट में सोमवार…

Scroll to Top