Sports

कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड को चित कर देगा भारत, सामने आई ये बड़ी वजह| Hindi News



कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी गुरुवार 25 नवंबर से कानपुर (Kanpur) में खेला जाएगा. कानपुर में पहला टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. भारत कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को चित कर देगा, उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि इस मैदान पर स्पिनरों को जमकर मदद मिलती है.
अश्विन मचाएंगे कहर 
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे बड़े हथियार साबित होंगे. 5 साल पहले रविचंद्रन अश्विन ने इसी कानपुर के मैदान पर 10 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. सितंबर 2016 में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया था. 
श्रेयस अय्यर करेंगे डेब्यू 
IPL में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. उन्हें सूर्यकुमार यादव पर प्राथमिकता दी गई है. कप्तान रहाणे ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर डेब्यू करेंगे, लेकिन मैं टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कोई खुलासा नहीं कर सकता.’
राहुल के लिए मुसीबत खड़ी कर देगा ये बल्लेबाज 
अगर अग्रवाल अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो राहुल के लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता है. शुभमन गिल भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो दोनों नियमित सलामी बल्लेबाजों की वापसी होने पर टीम प्रबंधन उन्हें मध्यक्रम में उतार सकता है.
रहाणे के लिए आखिरी मौका 
इस मैच में रहाणे पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उन्होंने पिछले 11 टेस्ट मैचों में 19 की औसत से रन बनाए हैं. घरेलू धरती पर दो मैचों में असफल होने पर उनके लिए अगले महीने दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रीकर भरत, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

उत्तर प्रदेश का मौसम: उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन से पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और रात के समय के साथ अब दिन…

Scroll to Top