Sports

IND vs PAK Asia Cup 2023 Super 4 match colombo weather forecast for september 10 Unique Story | IND vs PAK: श्रीलंका से आई बुरी खबर! भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका



IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबलों की शुरुआत 6 सितंबर यानी आज से होने जा रही है. सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान  की टीमें भी एक बार फिर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2023 में ये दूसरी टक्कर होगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान का नतीजा नहीं निकल सका था. ऐसे में फैंस इस मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन इस मैच से पहले  श्रीलंका से एक बुरी खबर सामने आई है.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सामने आई बुरी खबर!एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने अपनी जगह बनाई है. भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर रविवार को खेला जाना है. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इस मैच के दौरान 70 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते फैंस की टेंशन बढ़ गईं हैं.
 
— Jay Shah (@JayShah) July 19, 2023
बारिश की भेंट चढ़ा था पहला मैच
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया था. लेकिन ये मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया था. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर पाई थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया था.
पांड्या-किशन की जोड़ी ने दिखाया दम
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 266 रन बनाए थे. ईशान ने 81 गेंद में 82 और पांड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया. अफरीदी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रऊफ ने 58 रन देकर तीन विकेट निकाले. नसीम शाह को भी तीन विकेट मिले. लेकिन बारिश के चलते दूसरी पारी का खेल नहीं खेला जा सका.
2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम-
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.



Source link

You Missed

SC defers hearing on bail pleas of Umar Khalid, Sharjeel Imam and others to October 31
Top StoriesOct 27, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य के जमानत याचिकाओं पर सुनवाई को 31 अक्टूबर तक टाल दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिसंबर 2020 के दिल्ली हिंसा के आरोपित साजिश के मामले में…

Over 19,000 hectares of forest land illegally occupied in J&K
Top StoriesOct 27, 2025

जम्मू-कश्मीर में 19,000 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि अवैध रूप से कब्जाई गई

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 19501.87 हेक्टेयर का…

J&K Assembly Speaker rejects Sajjad Lone’s adjournment motion on reservations
Top StoriesOct 27, 2025

जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष ने साजjad लोन के आरक्षण संबंधी स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने मंगलवार को लोगों की कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम जीवी अपडेट: यूपी में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में छाए बादल, कहीं हल्की बारिश तो कहीं उमस बढ़ी

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कई जिलों में बादल छाए हुए हैं,…

Scroll to Top