World Cup 2023: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में अचानक एक विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री करा दी है, जो इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत की कमी को पूरा कर देगा.
टीम इंडिया में अचानक हुई इस विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्रीICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में अचानक सूर्यकुमार यादव जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के चुने जाने पर अब भारत की विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वह बल्लेबाजी में ज्यादा खतरनाक हैं. सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री बल्लेबाज हैं, जो मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप 2023 के लिए नजरअंदाज नहीं कर सकती थी, इसलिए उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्यों चुना गया ये खिलाड़ी?
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा या नहीं इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन भारतीय पिचों पर स्पिनरों के खिलाफ उनकी तकनीक गजब की है. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ पंत के नहीं होने से भारत को मिडिल ऑर्डर में एक एक्स-फैक्टर की कमी खलेगी. सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के एक्स-फैक्टर की कमी को पूरा कर सकते हैं.
2023 वर्ल्ड कप का पूरा प्लान
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. अब तक इसके 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार और श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है. 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्धाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की मेजबानी में होने वाले इस हाई प्रोफाइल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का टेंटेटिव टाइम सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2.00 बजे रखा गया है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान , 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर , मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरु
PM Modi to meet chief secretaries on Friday; aims to enhance coordination between Centre, states
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi is set to attend a three-day conference of Chief Secretaries, scheduled to…

