Uttar Pradesh

जन्माष्टमी पर दान का भी बड़ा महत्व, अपनी राशि के अनुसार करें सेवा… कान्हा देंगे मेवा!



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का तो महत्व है ही, लेकिन अगर इस दिन दान-पुण्य किया जाए तो उसका फल भी कई गुना मिलता है. श्रीमद्भागवत कथा के मुताबिक, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के उपासक धूमधाम से लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मानते हैं.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत भी रखा जाता है और श्रीकृष्ण की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक की गई पूजा आराधना से तमाम तरह के कष्ट दूर होते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दान करने का भी विधान है. अगर आप भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बांके बिहारी लाल का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो फिर अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का दान अवश्य करें.

राशि अनुसार करें दानअयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि जन्माष्टमी के दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान कृष्ण की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं और अपनी समस्त मनोकामना की सिद्धि के लिए उपाय भी करते हैं. अगर जातक राशि के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दान करते हैं तो उन्हें लड्डू गोपाल का भरपुर आशीर्वाद प्राप्त होता है.

12 राशियों के लिए उपाय

मेष राशि: इस राशि के जातक को जन्माष्टमी के दिन गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए.

वृषभ राशि: इस राशि के जातक को जन्माष्टमी के दिन माखन, मिश्री और चीनी का दान करना चाहिए.

मिथुन राशि: इस राशि के जातक को जन्माष्टमी पर अन्न का दान करना चाहिए.

कर्क राशि : जन्माष्टमी पर इस राशि के जातक दूध, दही, चावल और मिठाई का दान करें.

सिंह राशि: इस राशि के जातक को कान्हा का आशीर्वाद पाने के लिए गुड़, शहद और मसूर की दाल का दान करना चाहिए.

कन्या राशि: इस राशि के जातक को लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर गौ माता की सेवा करनी चाहिए.

तुला राशि: इस राशि के जातक को श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए श्वेत और नीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक को कन्हैया के जन्मदिन पर गेहूं, गुड़ और शहद का दान करना चाहिए.

धनु राशि: इस राशि के जातक को श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार गीता का दान करना चाहिए.

मकर राशि: इस राशि के जातक को गरीबों के मध्य नीले रंग का वस्त्र दान करना चाहिए.

कुंभ राशि: इस राशि के जातक को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धन का दान करना चाहिए. कृपा मिलेगी.

मीन राशि: इस राशि के जातक को कान्हा के अवतरण दिवस पर केले, बेसन के लड्डू, मिश्री, माखन आदि का दान करना चाहिए.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Ayodhya News, Janmashtami, Local18FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 21:44 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top