Team India World Cup 2023 Squad: भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का इंतजार कर रहे थे. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में एक युवा खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में चूक गया है. ये खिलाड़ी इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं.
वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली इस युवा प्लेयर को जगहटीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सके हैं. तिलक ने हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 173 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुना गया था. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है.
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप खिलाने का दिखाया सपना
एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करते समय अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) के लिए वर्ल्ड कप खेलने का सपना फिलहाल सपना ही रह गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा था, ‘तिलक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, अगर वह वर्ल्ड कप में जगह बनाते हैं तो वह एशियन गेम्स में नहीं होंगे. एशिया कप उनके लिए एक बड़ा अवसर है.’ लेकिन एशिया कप में तो उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है.
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
तिलक वर्मा के शानदार आंकड़े
तिलक वर्मा (Tilak Varma) करियर की शुरुआत में ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 टी20 मैच खेलते हुए 174 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है. लिस्ट-ए क्रिकेट में तिलक वर्मा के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 25 मैचों में 56.18 के औसत से 1236 रन अब तक बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. इसके अलावा वह टीम को स्पिन गेंदबाजी का ऑप्शन भी देते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
Telangana HC Hears Plea for SC ST Quota in Bar Poll
Hyderabad:The Telangana High Court on Tuesday heard a writ petition seeking reservation for advocates belonging to the Scheduled…

