Uttar Pradesh

सहारनपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें 9 और 10 सितंबर को रहेंगी निरस्त, चेक करें लिस्ट



निखिल त्यागी/सहारनपुर. सहारनपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए इन दिनों ट्रेन का सफर सुविधाजनक नहीं हो पा रहा है. रेलवे विभाग द्वारा विभिन्न कारणों से समय-समय पर ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. अब 8 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के कारण सहारनपुर से होकर दिल्ली जाने वाली कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है.

दिल्ली में भारत द्वारा जी-20 सम्मेलन का आयोजन होना है. दो दिवसीय यह सम्मेलन दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होगा. जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे द्वारा सहारनपुर से दिल्ली को जाने वाली करीब 16 रेलगाड़ियों को रद्द किया जा चुका है. इन दो दिनों में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी. जिन यात्रियों ने इन दो दिनों के दौरान यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराया है. वह सहारनपुर जंक्शन के रेलवे स्टेशन पर स्थित इंक्वारी काउंटर से इस संबंध में आवश्यक पूछताछ कर लें.

कुछ ट्रेन पहले से ही निरस्त पिछले कई दिनों से गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में री मॉडलिंग का कार्य चल रहा है, जिसके कारण पहले से ही कई ट्रेनें रद्द चल रही हैं. इनमें सहारनपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं. बरौनी-जम्मू तवी एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द चल रही है. जिससे रेल यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब एक बार फिर से दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों और सुरक्षा की दृष्टिगत रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने व रूट बदलकर चलाने का निर्णय लिया है.

जी-20 सम्मेलन के कारण ये ट्रेनें रहेंगी रद्द14681 नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस14682 जालंधर-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस14522 अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस,14521 दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस20411 दिल्ली-सहारनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस20412 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस14304 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस14332 कालका-दिल्ली एक्सप्रेस04599 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल04600 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल04403 सहारनपुर-दिल्ली मेमू04404 दिल्ली-सहारनपुर मेमू04429 दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल04430 सहारनपुर-शामली-दिल्ली स्पेशल04521 दिल्ली-शामली-सहारनपुर एक्सप्रेस

पूछताछ केंद्र से प्राप्त करें जानकारीअंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होना है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से रेलवे ने के नौ और दस सितंबर को कई ट्रेनों को निरस्त किया हैं. बताया कि रेल यात्री रेलवे के पूछताछ केंद्र से आवश्यक जानकारी पहले ही प्राप्त कर लें, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
.Tags: Local18, Saharanpur news, Train newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 23:09 IST



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Kurmi community to stage peaceful 'Rail Roka-Dahar Chheka' agitation in Jharkhand to demand ST status
Top StoriesSep 20, 2025

झारखंड में कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ‘रेल रोका-दहर छेका’ आंदोलन करने की तैयारी

जम्हरिया में कुर्मी समुदाय के ST दर्जा के लिए आंदोलन के बीच, संगठन के प्रवक्ता निरंजना टोप्पो ने…

Scroll to Top