Health

common types of tuberculosis and its symptoms janiye tb ke prakar aur lakshan samp | Tuberculosis: फेफड़ों के अलावा इन अंगों में भी हो सकती है टीबी, जानें सभी प्रकार और लक्षण



ट्यूबरकुलोसिस एक संक्रमण है, जो शरीर के विभिन्न भागों को संक्रमित कर सकता है. हालांकि, फेफड़ों में होने वाला टीबी सबसे आम प्रकार है. कोरोना की तरह फेफड़ों की टीबी भी खांसी, छींक आदि के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर सकती है. टीबी का कारण बनने वाले बैक्टीरिया इस बीमारी के वाहक होते हैं. हालांकि, देश में टीबी का उपचार और रोकथाम उपलब्ध है. लेकिन फिर भी इससे जुड़ी जानकारी के बारे में पता होना बहुत जरूरी है.

इस आर्टिकल में हम टीबी के मुख्य प्रकार और उसके लक्षणों के बारे में जानेंगे.

टीबी के कौन-से लक्षण होते हैं? (symptoms of TB)
मायोक्लिनिक के मुताबिक, टीबी होने पर संक्रमित व्यक्ति में निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-

थकान
बुखार
तीन या उससे ज्यादा हफ्तों से खांसी
खांसी में खून आना
खांसते या सांस लेते हुए सीने में दर्द होना
अचानक वजन घटना
ठंड लगना
सोते हुए पसीना आना
भूख का कम होना
जैसा कि हमने बताया कि टीबी फेफड़ों के अलावा किडनी, दिमाग, स्पाइन जैसे शारीरिक अंगों को भी प्रभावित कर सकती है. ऐसे में उसके लक्षण भी इन अंगों से जुड़े हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: World Pharmacist Day 2021: आज क्यों मनाते हैं वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, जानें ये जरूरी जानकारी

ट्यूबरकुलोसिस के प्रकार (Types of TB)
हेल्थलाइन के मुताबिक, ट्यूबरकुलोसिस के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हो सकते हैं. जैसे-

एक्टिव टीबी- एक्टिव टीबी में आपके शरीर में मौजूद टीबी के बैक्टीरिया सक्रिय होते हैं और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं. इस प्रकार की टीबी में संक्रमित व्यक्ति के अंदर टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं. एक्टिव टीबी पल्मोनरी और एक्स्ट्रापलमोनरी दोनों हो सकती है.

लेटेंट टीबी- लेटेंट टीबी के अंदर आपके शरीर में टीबी के बैक्टीरिया मौजूद तो होते हैं, लेकिन वे सक्रिय नहीं होते. इसका मतलब इस प्रकार में संक्रमित व्यक्ति के अंदर टीबी के लक्षण नहीं दिखते हैं और वह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है. हालांकि, लेटेंट टीबी 5 से 10 प्रतिशत मामलों में एक्टिव टीबी का रूप ले सकती है.

अन्य प्रकारपल्मोनरी टीबी- इस टीबी के अंदर ट्यूबरकुलोसिस के बैक्टीरिया फेफड़ों को प्रभावित करते हैं.एक्स्ट्रापलमोनरी टीबी- जब टीबी के बैक्टीरिया फेफड़ों के अलावा दूसरे अंगों को प्रभावित करते हैं, तो उससे एक्स्ट्रापलमोनरी टीबी कहा जाता है. जैसे-

ये भी पढ़ें: World Alzheimer’s Day 2021: अल्जाइमर से लड़ने में मदद करेंगे ये फूड, क्या आप खा रहे हैं?

लिंफ नोड्स को संक्रमित करने वाली TB lymphadenitis.
जब फेफड़ों या लिंफ नोड्स से बैक्टीरिया हड्डियों को प्रभावित करते हैं, तो उससे Skeletal TB कहते हैं.
जब एक से ज्यादा मुख्य शारीरिक अंगों में टीबी हो जाए, तो उसे Miliary TB कहते हैं.
जननांग और यूरिनरी ट्रैक्ट को संक्रमित करने वाली Genitourinary TB.
लिवर को प्रभावित करने वाली Liver TB
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट को प्रभावित करने वाली Gastrointestinal TB
दिमाग और स्पाइनल कोर्ड के आसपास मौजूद मेंब्रेन को प्रभावित करने वाली TB meningitis
पेट की अंदरुनी व पेट के अन्य हिस्सों को कवर करने वाली टिशू की परत को प्रभावित करने वाली TB peritonitis
दिल के आसपास मौजूद pericardium टिश्यू लेयर को प्रभावित करने वाली TB pericarditis
विभिन्न शारीरिक हिस्सों की त्वचा को प्रभावित करने वाली Cutaneous TB, आदि.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Savings of LIC's 30 crore policyholders 'systematically misused' to benefit Adani Group, alleges Congress
Top StoriesOct 25, 2025

LIC के 30 करोड़ नीतिग्राहियों के बचतों का ‘संगठित रूप से दुरुपयोग’ करने का आरोप, कांग्रेस ने कहा है कि यह फायदा Adani समूह को पहुंचाया गया है

अडाणी पर आरोप है कि उन्होंने भारत में उच्च मूल्य वाले सौर ऊर्जा अनुबंध प्राप्त करने के लिए…

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

राम मंदिर पर जल्द लहराएगा ध्वज, प्राण प्रतिष्ठा की तरह होगा भव्य कार्यक्रम, पीएम मोदी करेंगे स्थापना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात…

SCSC Reviews Safety, Security, Wellness Initiatives in IT Corridor in Cyberabad
Top StoriesOct 25, 2025

सीएससी ने साइबराबाद के आईटी कॉरिडोर में सुरक्षा, सुरक्षा और कल्याण की पहलों की समीक्षा की।

हैदराबाद: सोसाइटी फॉर साइबराबाद सिक्योरिटी काउंसिल (एससीएससी) की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक में साइबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश…

Scroll to Top