Uttar Pradesh

BHU के 2 स्टूडेंट्स के लैपटॉप-मोबाइल जब्त, NIA रेड के बाद छात्रों पर टूट पड़े लोग, जानें वजह



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजंसी यानी एनआईए (NIA) ने वाराणसी समेत 8 जिलों में मंगलवार को छापेमारी की. वाराणसी के महामनापुरी कॉलोनी में भगत सिंह छात्र मोर्चा के बीएचयू इकाई के छात्राओं के दफ्तर पर भी एनआईए ने 7 घंटे तक छापेमारी कर छानबीन की. इस छापेमारी में बीएचयू के स्टूडेंट आकांक्षा आजाद और सिद्धि बिस्मिल के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया. इसके अलावा संगठन के पम्पलेट और बैनर्स भी एनआईए की टीम साथ ले गई.

एनआईए की टीम ने दोनों स्टूडेंट्स को 12 सितम्बर को लखनऊ स्थित एनआईए दफ्तर पर तलब भी किया है.सुबह से शुरू हुए इस कार्रवाई के बाद जैसे ही एनआईए की टीम मौके से जरूरी सामानों को जब्त कर निकली वैसे ही वहां इलाके के लोग धमक पड़े. इसके बाद लोगों से जमकर कहासुनी भी हुई.

कार्रवाई से डरने वाले नहींस्थानीय लोगों ने दोनों छात्राओं को शाम तक कमरा खाली करने का फरमान भी सुनाया.वहीं इस कार्रवाई के बाद आकांक्षा आजाद ने कहा कि वो ऐसी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है और आगे भी वो जनता के मुद्दे को उठाती रहेगी.

घर के आस पास का इलाका रहा सीलबताते चलें कि सुबह सवेरे जब एनआईए की टीम अचानक भगत सिंह छात्र मोर्चा के इस दफ्तर पर छापेमारी की तो पूरे इलाके में हड़कम मच गया. एनआईए की इस कार्रवाई में लोकल पुलिस भी साथ रही. इन दौरान घर के आस पास के इलाके को पुलिस ने सील रखा.
.Tags: BHU, Local18, NIAFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 16:23 IST



Source link

You Missed

ASI Discovers Copper Plate Inscription Of Vijayanagara King Srirangaraya-I At Kalahasti
Top StoriesNov 13, 2025

विजयनगर के श्रीरंगराय प्रथम के एक ताम्र पत्र लेख की खोज कलहस्ती में ASI ने की

विजयवाड़ा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने तिरुपति जिले के कालहस्ती में विजयनगर राजा श्रीरंगराया – I के एक…

Scroll to Top