Uttar Pradesh

गाजियाबाद के हाइटेक नर्सरी में तैयार किया जा रहा चाइनीज पत्ता गोभी और शिमला मिर्च पौधा



विशाल झा/गाजियाबाद. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हाइटेक नर्सरी में चाइनीज पत्ता गोभी की खेती की जा रही है. जिला उद्यान अधिकारी निधि सिंह ने बताया कि हाइटेक नर्सरी में चाइनीज पत्ता गोभी के छह हजार पौधे, शिमला मिर्च के चार हजार पौधे , फूल गोभी के चौदह सौ पौधे तैयार किए जा रहे हैं. हाइटेक नर्सरी में एक सीजन में एक बार में दो लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चाइनीज पत्ता गोभी शरद ऋतु की फसल है. इसका ज्यादातर इस्तेमाल सलाद के लिए किया जाता है.

गाजियाबाद में प्रताप विहार के किसान ने चाइनीज पत्ता गोभी पांच तरीके की तैयार करने के लिए बीज ला कर दिए हैं. यह किसान बुलंदशहर में पॉली-हाउस में खेती करता है. जिले में भोजपुर ब्लॉक के किसान भी चाइनीज पत्ता गोभी की खेती कर रहे हैं.

उद्यान विभाग की हाइटेक नर्सरी में चाइनीज पत्ता गोभी सहित विभिन्न प्रजाति की पौध तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है. यहां से पौधे लेकर किसान अपने खेतों में लगा सकेंगे. यहां पर बुलंदशहर के किसान भी पौधे तैयार करवा रहे है. क्योंकि बुलंदशहर में अभी हाइटेक नर्सरी तैयार नहीं हुई है.

पहले किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता था, उनको फसल को तैयार करने के लिए भी रखना पड़ता था. किसानों को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए हाइटेक नर्सरी बनवाई गई है. यहां पर किसान बीज लाकर देंगे.

हाइटेक नर्सरी न होने पर किसानों को सीधे खेतों में ही पौधे तैयार करने के लिए बीज डालना पड़ता था. ऐसे में कई मौसम खराब होने, रोग लगने सहित अन्य कारणों के कारण 40 से 60 प्रतिशत तक ही पौधे तैयार हो पाते थे.
.Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Local18, Nursery, Plantation, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 12:27 IST



Source link

You Missed

Air India flight makes emergency landing at Varanasi airport after bomb threat
Top StoriesNov 13, 2025

एयर इंडिया की उड़ान वाराणसी हवाई अड्डे पर बम धमाके की धमकी के बाद आपातकालीन उतराई करती है

लखनऊ: मुंबई से वाराणसी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने बुधवार को बम धमाके की चेतावनी…

Scroll to Top