Sports

Indian captain rohit sharma statement after team india beat nepal 10 wickets asia cup 2023 hardik ishan | जीत के बावजूद रोहित नाखुश, अपनी टीम के इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों का लिया नाम



Captain Rohit Sharma Statement: भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 में एंट्री मार ली है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम (Team India) ने सोमवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में नेपाल को डीएलएस के तहत 10 विकेट से मात दी. रोहित ने जीत के बावजूद नाखुशी जाहिर की. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
रोहित ने जाहिर की नाखुशी
कप्तान रोहित से जीत के बाद पूछा गया कि क्या वह अपनी पारी से खुश हैं, तो उन्होंने कहा, ‘वास्तव में नहीं. शुरुआत में कुछ घबराहट थी लेकिन मेरी कोशिश टीम को सुपर-4 में ले जाने की थी. यह जानबूझकर (फ्लिक-स्वीप) नहीं था, मैं इसे शॉर्ट फाइन पर खेलना चाहता था लेकिन इन दिनों बल्ले बहुत अच्छे हैं. जब हम यहां आए तो हमें पता था कि हमारी वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड कैसा होने वाला है. एशिया कप हमें बेहतर तस्वीर नहीं देने वाला था क्योंकि ये केवल दो मैच हैं. सौभाग्य से हमें पहले मैच में बल्लेबाजी करने और इस मैच में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिससे यह हमारे लिए एक कंप्लीट गेम बन गया.’
इन 2 खिलाड़ियों का लिया नाम
रोहित ने आगे कहा, ‘अब भी बहुत काम करना बाकी है. बहुत से खिलाड़ी चोट के बाद से वापसी कर रहे हैं और उन्हें लय में लौटने के लिए समय चाहिए. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले मैच में हमें उस स्कोर तक पहुंचाने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. आज गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन फील्डिंग खराब थी, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है.’
 



Source link

You Missed

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Amit Shah asks agencies to ensure early extradition of criminals living abroad
Top StoriesSep 20, 2025

अमित शाह ने एजेंसियों से कहा कि वे अपराधियों को जल्दी से विदेशों में रहने वाले अपराधियों की जल्दी प्रत्यर्पण की सुनिश्चित करें

भारतीय जांच एजेंसियों ने पिछले पांच वर्षों में 137 भगोड़ों को विभिन्न देशों से वापस लाने में सफलता…

Opposition parties slam Centre over US H-1B visa hike
Top StoriesSep 20, 2025

विपक्षी दलों ने अमेरिकी सेंसरशिप के H-1B वीजा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले की निंदा की है

भारत की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा में मुश्किलों के लिए सरकार को आत्म-मूल्यांकन करना चाहिए। क्या यह…

Scroll to Top