Sports

टी20 वर्ल्ड कप से धवन की छुट्टी करने वाला खिलाड़ी खुद हो रहा फ्लॉप, Playing 11 में जगह पर खतरा



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम बहुत पहले ही चुनी जा चुकी है. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से शिखर धवन को ड्रॉप कर बहुत बड़ी गलती कर दी, क्योंकि शिखर धवन अक्सर ICC टूर्नामेंट्स में जमकर रनों की बारिश करते रहे हैं.
धवन की छुट्टी करने वाला खिलाड़ी खुद हो रहा फ्लॉप
टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए सेलेक्टर्स ने शिखर धवन की जगह पर केएल राहुल को मौका देना ज्यादा सही समझा था, लेकिन इस बल्लेबाज का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन औसत रहा है. IPL 2021 में हाल ही में खेले गए पिछले 2 मैचों में ये बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ है. पिछले 2 मैचों में राहुल के बल्ले से 21-21 रन निकले हैं. इसके बावजूद इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल गई.
शिखर धवन बड़े मैच के खिलाड़ी
भारत एक संतुलित टीम है. शिखर जिस फॉर्म में थे, उसे देखते हुए, उनके पास एक अवसर था. शिखर को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रखा जा सकता था, क्योंकि वह बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. IPL के मौजूदा सीजन में शिखर धवन 400 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं. शिखर धवन ने जो कमाल किया वो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर सके.
लगातार 6 सीजन में 400 से ज्यादा रन
2016 से लेकर 2021 तक के हर आईपीएल सीजन में शिखर धवन 400 से ज्यादा रन बना रहे हैं. उन्होंने 2016, 2017, 2018, 2019,2020 और 2021 में 400 से ज्यादा रन एक ही सीजन में बनाए हैं. धवन 2011 और 2012 में भी 400 से ज्यादा रन बनाने का कमाल कर चुके हैं. दिल्ली के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2011, 2012, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में 400 से अधिक स्कोर किया है. इसके साथ ही धवन ने कुल 8 बार ये कमाल किया है. आईपीएल में सबसे ज्यादा 400 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना के नाम है. वे 9 बार 400 से ज्यादा रन एक ही सीजन में बना चुके हैं. आईपीएल 2021 में शिखर धवन की बादशाहत एक बार फिर कायम हो गई है.
लंबे समय से रोहित के साथ ओपन कर रहे धवन  
दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते आए हैं लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है. हैरानी की बात तो ये है कि शिखर धवन को सिलेक्टर्स ने रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह देनी ठीक नहीं समझी. इससे गब्बर के सभी फैंस नाराज हैं. बता दें कि शिखर धवन खतरनाक फॉर्म में चल रहे थे. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई सीमित ओवर सीरीज में धवन को टीम का कप्तान बनाकर भेजा गया था. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

GST Council meet should not be for headline grabbing, must advance cooperative federalism: Congress
Top StoriesSep 4, 2025

कांग्रेस ने कहा कि उसने 2005 के एसओआई प्रोटोकॉल को क्यों शुरू किया था, जिसके बाद मिजोरम के कुकी और जो के समूहों ने मणिपुर में एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए

मणिपुर में शांति के लिए एक बड़ा कदम: कुकी ज़ो काउंसिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-02 को खुला कर दिया…

Man poses as Army para commando officer, dupes woman of Rs 70,000 on pretext of marriage in UP
IMD to install four more weather radars in J&K to boost disaster forecasting, early warnings
Top StoriesSep 4, 2025

भारतीय मौसम विभाग (IMD) जम्मू और कश्मीर में चार और मौसम वेदिका स्थापित करेगा, जिससे आपदा पूर्वानुमान और समय पर अलर्ट में सुधार होगा।

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (जेएंडके) में अनोखे प्राकृतिक आपदाओं के कारण, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मिशन…

Scroll to Top