Gautam Gambhir Video: श्रीलंका की धरती पर एशिया कप 2023 टूर्नामेंट जारी है, जहां टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी पहुंचे हुए हैं. एशिया कप 2023 के दौरान पूर्व ओपनर और BJP सांसद गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं. गौतम गंभीर ने आखिर दर्शकों को मिडिल फिंगर क्यों दिखाई, इसको लेकर खुद उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
गंभीर के इस एक्शन पर मचा बवालएशिया कप 2023 के दौरान अपने हालिया वायरल वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का कहना है, ‘सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि लोग जो दिखाना चाहते हैं वही दिखाते हैं. गौतम गंभीर ने कहा, ‘वायरल हुए वीडियो की सच्चाई ये है यदि आप भारत विरोधी नारे लगाते हैं और कश्मीर के बारे में बोलते हैं तो आपके सामने वाला व्यक्ति स्पष्ट रूप से प्रतिक्रिया देगा और मुस्कुराएगा नहीं और ना ही ऐसे ही चला जाएगा. वहां 2-3 पाकिस्तानी थे जो भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और कश्मीर पर बातें बोल रहे थे. तो यह मेरा स्वाभाविक और प्रतिक्रिया थी. मैं अपने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता. तो, यह मेरी प्रतिक्रिया थी.’
Gautam Gambhir is unreal pic.twitter.com/qUsu16Zpjl
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) September 4, 2023
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने में बड़ा रोल
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने में बड़ा रोल निभाया था. गौतम गंभीर ने भारत के लिए 147 वनडे इंटरनेशनल, 37 टी20 इंटरनेशनल और 58 टेस्ट मैच खेले हैं. गौतम गंभीर ने वनडे इंटरनेशनल में 5238 रन, टी20 इंटरनेशनल में 932 रन और टेस्ट में 4154 रन बनाए हैं. गौतम गंभीर स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़े हुए हैं और वह फिलहाल एशिया कप 2023 में कमेंट्री के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं. गौतम गंभीर हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वह कई बार क्रिकेट के मैदान पर अपने कुछ विवादों के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं.
Source link
Goa nightclub fire: Luthra brothers brought back to India from Thailand
Gaurav and Saurabh Luthra, co-owners of the Birch by Romeo Lane nightclub in Goa’s Apora, where a devestating…

