Sports

England lost to New Zealand 3rd t20i glenn phillips finn allen superb innings match highlights | ENG vs NZ: विराट के टीम-साथी ने बल्ले से मचाया धमाल, जड़े 6 छक्के और दिलाई शानदार जीत



England vs New Zealand, 3rd T20 : धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल एशिया कप (Asia Cup-2023) में बिजी हैं और इस वक्त श्रीलंका में मौजूद हैं. उनका आईपीएल का एक टीम साथी मैदान पर धमाल मचा रहा है. उसी खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में अपनी पारी में 6 छक्के जड़ दिए और न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई. ये ओपनर शतक के करीब भी पहुंच रहा था.
इंग्लैंज को मिली करारी हारओपनर फिन ऐलन (83) और ग्लेन फिलिप्स (69) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रविवार को इंग्लैंड को 74 रन से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ कीवी टीम ने चार मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की. मैन ऑफ द मैच ऐलन ने 53 गेंद की पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े. फिन ऐलन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं. उन्हें आरसीबी ने 2020 के मेगा ऑक्शन में 80 लाख रुपये में खरीदा था. विराट कोहली ने कई साल आरसीबी की कप्तानी संभाली है.
फिलिप्स भी चमके
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 69 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके लगाए. सीरीज की शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 18.3 ओवर में 128 रन पर समेट दिया.
इंग्लिश बल्लेबाजों ने किया संघर्ष
इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 21 गेंद में 40 रन और मोईन अली ने 16 गेंद में 26 रन बनाकर कुछ हद तक संघर्ष किया लेकिन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी टूटने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई.  न्यूजीलैंड के लिए चोट से वापसी करने वाले काइल जैमीसन ने 23 रन देकर और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 33 रन देकर 3-3 विकेट झटके. टिम साउदी को 2 विकेट मिले. सीरीज का आखिरी मैच पांच सितंबर को खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस सीरीज के पहले टी20 को 7 विकेट और दूसरे टी20 को 95 रन से जीता था. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Centre declares Punjab floods disaster of 'severe nature'; seeks damage assessment report within three months
Top StoriesSep 20, 2025

केंद्र ने पंजाब में बाढ़ को ‘गंभीर प्रकृति’ का आपदा घोषित किया; तीन महीने के भीतर नुकसान का आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा

पंजाब के तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया, जिनमें एक इंजीनियर शामिल हैं पंजाब के तीन अधिकारियों को…

PM Modi declares ships as 'infrastructure', unveils Rs 34,200 crore maritime projects in Gujarat
Top StoriesSep 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 34,200 करोड़ रुपये के समुद्री परियोजनाओं का अनावरण किया, जहां उन्होंने जहाजों को ‘संरचना’ घोषित किया

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक “इतिहासिक सुधार” की घोषणा की, जिसमें बड़े जहाजों को आधिकारिक…

Scroll to Top