IND vs NEP Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवां मैच पल्लेकल में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाना है. इसके लिए दोपहर 2.30 बजे टॉस होगा. लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आया है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में ही भारत लौट आया है.
एशिया कप के बीच भारत लौटा ये जसप्रीत बुमराहटीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) निजी कारणों से मुंबई लौट आए है. वह नेपाल मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि सुपर के मैच के लिए उपलब्ध होंगे और पूरी तरह फिट हैं. हालांकि, अब तक ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह के अचानक कोलंबो से मुंबई लौटने के पीछे की वजह क्या है.
 
                SC to hear NHAI’s review plea on retrospective compensation to farmers in open court
NEW DELHI: In a significant development, the Supreme Court has agreed to hear in open court a plea…

