Uttar Pradesh

कब से हैं शारदीय नवरात्रि? इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां भगवती? जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत महत्व रखता है. वैसे तो साल में चार नवरात्रि होती हैं. इनमें से एक चैत्र नवरात्रि, दूसरी शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है. नवरात्रि से ही शुभ कार्यों की भी शुरुआत होती है.

हिंदू पंचांग के मुताबिक शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस वर्ष 15 अक्टूबर से हो रही है, जो 24 अक्टूबर तक चलेगी. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, शारदीय नवरात्रि में घट स्थापना और नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना करने से साधक को सुख-समृद्धि तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

घट स्थापना का मुहूर्तअयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक, शारदीय नवरात्रि में शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना की जाती है. घट स्थापना निश्चित समय में चित्रा नक्षत्र के दौरान ही होती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चित्रा नक्षत्र 14 अक्टूबर को शाम 4:24 से शुरू होकर 15 अक्टूबर शाम 6:13 तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11:04 से लेकर 11:50 के बीच रहेगा.

अश्व पर सवार होकर आएंगी माता रानी ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अबकी बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेगी. खास बात ये कि इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों तक रहेगी. शनिवार और मंगलवार को जब नवरात्रि आरंभ होती है तब माता की सवारी घोड़े पर होती है. शारदीय नवरात्रि में माता अश्व पर सवार होकर आएंगी. उनका यह स्वरूप संपूर्ण सृष्टि के लिए कल्याणकारी है. नवरात्रि में 9 दिनों तक भोग प्रसाद में मिश्री, किसमिस, मिष्ठान, पांच प्रकार के फल साथ ही सामर्थ्य अनुसार आप भोग लगा सकते हैं. इतना ही नहीं, नवरात्रि में 9 दिनों तक माता भगवती के मंत्रों का जाप करने से कल्याण होता है.

9 दिन इन देवियों की होगी पूजा 15 अक्टूबर मां शैलपुत्री की पूजा, 16 अक्टूबर को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, 17 अक्टूबर को मां चंद्रघंटा की पूजा, 18 अक्टूबर को मां कूष्मांडा की पूजा, 19 अक्टूबर को मां स्कंदमाता की पूजा, 20 अक्टूबर को मां कात्यायनी की पूजा, 21 अक्टूबर को मां कालरात्रि की पूजा, 22 अक्टूबर को मां सिद्धिदात्री की पूजा, 23 अक्टूबर को मां महागौरी की पूजा और 24 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Ayodhya News, Local18, Navratri, Religion 18FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 19:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ये बच्चा अच्छा है…निरीक्षण करने गए डीएम ने बच्चों का पढ़ाया साइंस, खट्टे-मीठे अंदाज से जीता बच्चों का दिल

Last Updated:December 19, 2025, 09:57 ISTकक्षा में पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बच्चों से पानी…

Scroll to Top