आशीष त्यागी/ बागपत. बागपत के खेकड़ा कस्बे के रहने वाले किसान संजीव की बेटी साक्षी धामा ने पहले ही प्रयास में पीसीएस-जे परीक्षा पास कर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. जज बन चुकी बुआ अंकिता धामा और विभा धामा से प्रेरणा लेकर साक्षी धामा ने कड़ी मेहनत कर 213वीं रैंक हासिल की. इससे पूर्व इसी परिवार की दो बेटियां जज बन चुकी हैं.साक्षी धामा की बुआ अंकिता धामा साल 2014 और विभा धामा साल 2019 में जज बन चुकी हैं. अपनी बुआ से प्रेरणा लेकर साक्षी ने भी उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ पीसीएस-जे की परीक्षा की तैयारी की. साक्षी धामा की माता बताती है कि पिछले तीन महीने साक्षी ने दिन रात मेहनत की और परिवार से भी बहुत कम संपर्क किया. परिवार के लोगों ने भी उनका पूरा साथ दिया, जिसके चलते प्रथम प्रयास में ही साक्षी ने पीसीएस परीक्षा पास कर ली और जज बन गई.साक्षी के पिता ने उन्हें एलएलबी करने की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने जज बनने की ठान ली थी. परिवार के सामने बेटी को घर से बाहर भेज कर पढ़ाना बहुत ही चुनौती पूर्ण था, लेकिन माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रयासों से साक्षी ने परीक्षा की तैयारी करने के लिए घर से दूर रही. साक्षी के जज बनने के बाद जब वह घर पर लौटी तो परिवार के लोगों ने उनका मिठाई खिलाकर स्वागत किया. साक्षी बताती है कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने बाबा और गुरु को देना चाहती हैं, क्योंकि इन सभी के सहयोग से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंची है..FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 20:28 IST
Source link
Chapter Two’ Actor – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images James Ransone built a steady career playing complicated, often troubled characters in film and…

