Sports

IND vs PAK Asia Cup 2023 Shubman Gill Shreyas Iyer Ishan Kishan In Playing 11 | IND vs PAK: कप्तान रोहित ने चली तगड़ी चाल, पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार उतारे ये 3 खिलाड़ी



India vs Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने हैं. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम की प्लेइंग 11 में 3 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.
शुभमन गिल को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारीइस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार एशिया कप का हिस्सा बने हैं. पाकिस्तान की टीम के खिलाफ ये उनका पहला मैच है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 27 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1437 रन बना हैं. वह इस दौरान 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट से उभरकर वापसी कर रहे हैं. उन्हें भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, वह भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 42 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1631 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.
ईशान किशन की भी टीम में एंट्री
विकेटकीपर बल्लेबाज चोट के चलते एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) बतौर विकेटकीपर पहले मैच का हिस्सा बने हैं. ये पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला मैच है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 694 रन बनाए हैं.
 
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.



Source link

You Missed

MASH liver disease often goes undiagnosed until damage is done, experts say
HealthSep 21, 2025

मैश लीवर रोग अक्सर नुकसान होने से पहले ही अनजाने में छोड़ दिया जाता है, विशेषज्ञ कहते हैं।

वैज्ञानिक ने लिवर रोग के प्रतिकूलन की नई परीक्षा में साझा किया अरुण सान्याल, एमडी, वीसीयू स्ट्राविट्ज-सान्याल लिवर…

JK cement partners with forest department to tackle malnutrition in MP's Panna through Mahua laddus
Top StoriesSep 21, 2025

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के पन्ना में महुआ लड्डू के माध्यम से माल न्यूनता को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ साझेदारी की है।

JK सीमेंट ने किया महुआ लड्डू के लिए स्थायी बाजार का निर्माण JK सीमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी…

Scroll to Top