Uttar Pradesh

खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाती हैं यह अध्यापिका, अब शिक्षक दिवस पर सीएम करेंगे सम्मानित



धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में एक अध्यापिका अपने पढ़ाने के तरीके को लेकर चर्चा में बनी हुई है. दबरई स्थित एक अंग्रेजी कंपार्टमेंट स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अध्यापिका का पढ़ाने का तरीका सबसे अलग है. यह अध्यापिका तकनीकी माध्यमों और गतिविधियों से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ा देती है.

अध्यापिका के पढ़ाने के तरीके को लेकर लखनऊ में शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा. राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए अध्यापिका को शिक्षक दिवस पर पुरस्कार के लिए चुन लिया गया है और 5 सितंबर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में राज्य शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा.

आईसीटी और गतिविधियों का प्रयोग कर बच्चों को देती है शिक्षा

सदर ब्लाक के दबरई स्थित अंग्रेजी माध्यम कंपोजिट स्कूल में तैनात शिक्षिका लुबना वसीम का कहना है कि उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. जिले में वह इकलौती ऐसी शिक्षिका है जिसको शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं शिक्षिका ने बताया कि फिरोजाबाद से प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन फॉर्म मांगे गए थे. जिनमें 10 लोगों के फॉर्म भरकर दिए गए थे. उनमें से तीन लोगों को सिलेक्ट किया गया था. जिनमें से उन्हें पुरस्कार के लिए चुना गया है.

देखकर सीखने में होती है आसानी

शिक्षिका लुबना वसीम ने बताया कि वह विद्यालय में आईसीटी यानी मोबाइल, प्रोजेक्टर, साउंड आदि का प्रयोग कर बच्चों को सिखाती हैं और साउंड का प्रयोग कर गतिविधि द्वारा भी बच्चों को पढ़ाती है जिससे बच्चे देखकर और सुनकर चीजों को जल्दी सीखते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख लेते हैं और उन्हें ऐसा लगता है की बच्चे कानों से ज्यादा आंखों से देखकर जल्दी सीखते हैं.

5 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा मिलेगा सम्मान

अध्यापिका लुबना वसीम ने बताया कि उन्हें तकनीकी और गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि जनपद में अकेली ऐसी अध्यापिका है जिन्हें आगामी शिक्षक दिवस पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
.Tags: Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 17:33 IST



Source link

You Missed

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

झांसी न्यूज़ : झांसी का यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुर्खियों में आ गया, पूरे जिले में टॉप कर तहलका मचाया, जानें ऐसा क्या किया?

झांसी का आयुष्मान आरोग्य मंदिर चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में आयोजित कायाकल्प मूल्यांकन में यह केंद्र…

Scroll to Top