Abdul Razzaq, India vs Pakistan : जिस मुकाबले पर भारत और पाकिस्तान ही नहीं, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें हैं, वो कल यानी 2 सितंबर को होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 का बहुप्रतीक्षित मैच शनिवार 2 सितंबर को खेला जाएगा. श्रीलंका के कैंडी में ये दोनों टीम आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले पाकिस्तान के दिग्गज अब्दुल रज्जाक ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से एक खास अपील की है.
पाकिस्तान का जीत से आगाजपाकिस्तान ने एशिया कप में जीत से आगाज किया. उसने मुल्तान में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से मात दी. अब उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी भारतीय टीम से होगा. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razaaq) ने कहा है कि अगर आगामी एशिया कप के ग्रुप-स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत से हार भी जाती है तो कप्तान बाबर आजम को घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हार के बावजूद टीम में बदलाव करने पर बाबर को विचार नहीं करना चाहिए.
क्या बोले रज्जाक?
43 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘देखिए, पाकिस्तान की मौजूदा प्लेइंग-11 काफी संतुलित है. आपके पास मिडिल ऑर्डर में अच्छे बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं. टीम के पेस अटैक में गति और स्पिन आक्रमण में पूरी ताकत है. आपके पास सब कुछ है. मुझे लगता है कि आपके पास एक ही टीम होनी चाहिए, यह सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है.’
बाबर ने मैच पर पहले ही दिया था बयान
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मैच को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत के बाद कहा कि ये बहुप्रतीक्षित मैच अपनी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. उन्होंने कहा, ‘यह (नेपाल के खिलाफ मुकाबला) भारत के खिलाफ मैच से पहले अच्छी तैयारी थी. इस जीत से हमें आत्मविश्वास मिला. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं. हम हर मैच में अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं.’
Over 100 Gujarati youths trapped in Myanmar, forced to involve in cybercrimes
AHMEDABAD: What began as a dream of well-paying foreign jobs has turned into a horrifying ordeal for more…

