Uttar Pradesh

गाजियाबाद का ये मंदिर हो रहा हैं काफी फेमस, देश की कई संस्कृतियों कों दर्शाता, जानें खासियत



विशाल झा/गाजियाबादः गाजियाबाद के प्रताप विहार में स्थित संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी कैंपस में बने गणेश मंदिर का आकर्षण वाकई सुर्खियों में है. इस प्रकार के मंदिर को गाजियाबाद में पहले कभी नहीं देखा गया है. मंदिर की विशेष बनावट और दीवारों पर की गई नक्काशी बेहद प्रशंसनीय और मनमोहक है, जिससे यह स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

इस मंदिर में नक्काशी के माध्यम से मोरल वैल्यू और भारतीय देवी-देवताओं का प्रतिष्ठान किया गया है, जिससे विभिन्न संस्कृतियों को समझने और अनुभव करने का अवसर मिलता है. महागणपति मंदिर में गर्भगृह में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित है, और इसकी पूजा और अर्चना दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार की जाती है. यह मंदिर भक्तों के बीच अपनी आकर्षण और शांति की भावना पैदा कर रहा है, और उन्हें विभिन्न संस्कृतियों और धार्मिक मानवता के संदेशों से परिचयित करवाने का माध्यम भी प्रदान कर रहा है.

गाजियाबाद का यह पहला महागणपति मंदिर के रूप में उभर कर आया है, और इसका निर्माण संतोष ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर पी. महालिंगम के ओर से किया गया है. लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाए गए इस मंदिर का निर्माण 10 महीनों में पूरा हुआ है, और मंदिर का महाकुंभाभिषेक 14 मई 2023 को हुआ था, जिससे यह मंदिर आधिकारिक रूप से उद्घाटित हो गया है. इस मंदिर का निर्माण और इसकी आकर्षणीय बनावट गाजियाबाद के लोगों के लिए गर्व का स्रोत बन गई हैं.

इस मंदिर को शीघ्र ही आम जनता के लिए खोला जाएगा, और इसका निर्माण अभी भी प्रगति पर है. मेडिकल कैंपस के भीतर स्थित होने से यह मंदिर डॉक्टर और शिक्षकों को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा, और छात्रों को भारतीय संस्कृति को समझने का और मानव व्यवहार को सुधारने का माध्यम बनेगा. 
.Tags: Ghaziabad News, Latest hindi news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:37 IST



Source link

You Missed

UP forms SIT to crack Rs 425-crore codeine cough syrup smuggling racket
Top StoriesDec 9, 2025

उत्तर प्रदेश ने 425 करोड़ रुपये के कोडीन की खांसी की दवा तस्करी के जालसाजी मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी गठित की है।

अवम का सच के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दवा तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की…

Scroll to Top