Sports

World Champion Neeraj Chopra on 2nd spot in Diamond League athletics Zurich | नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में नहीं चला जादू, दूसरे नंबर पर रहा ये वर्ल्ड चैंपियन



Neeraj Chopr, Diamond League Athletics : वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा डायमंड लीग (Diamond League) की भाला-फेंक स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सके. वह आखिरी राउंड में 85.71 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरे नंबर पर रहे. ओलंपिक चैंपियन 25 वर्ष के चोपड़ा ने 80.79 मीटर, 85.22 मीटर और 85.71 मीटर के तीन वैलिड थ्रो फेंके जबकि बाकी 3 थ्रो फाउल रहे. वह चेक गणराज्य के याकूब वालेश (85.86 मीटर) के बाद दूसरे स्थान पर रहे. वर्ल्ड चैंपियनशिप में याकूब ने ब्रॉन्ज हासिल किया था.
थके हुए थे नीरज नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को प्रतिस्पर्धा के बाद कहा कि वह पूरी तरह से फिट थे लेकिन बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद थके हुए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं अब बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि विश्व चैंपियनशिप के बाद हर कोई थका हुआ था. हमने बुडापेस्ट में अपना शत प्रतिशत दिया. इस स्पर्धा में मेरा फोकस फिट रहने पर था क्योंकि अब हमें यूजीन (डायमंड लीग फाइनल 17 सितंबर को) और हांगझोउ (एशियाई खेल 23 सितंबर से) पर फोकस करना है.’
इस वजह से तीसरे स्थान पर रहे
चोपड़ा ने 3 स्पर्धाओं में 23 अंक लेकर डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. उन्होंने पिछले साल डायमंड लीग जीती थी. याकूब (29 अंक) और जूलियन वेबर (25 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर रहकर उन्होंने क्वालिफाई किया. वह तीसरे स्थान पर इसलिए रहे क्योंकि चोट के कारण डायमंड लीग के मोनाको चरण में नहीं खेले थे जिसमें याकूब और वेबर ने हिस्सा लिया था. चोपड़ा ने दोहा (5 मई) और लुसाने (30 जून) चरण में जीत दर्ज की थी. इसके बाद बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड जीता.
इसलिए नहीं किया ज्यादा पुश
तोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा ने कहा कि आगामी प्रतिस्पर्धाओं के लिए पूरी तरह फिट रहने के चक्कर में उन्होंने ज्यूरिख में ज्यादा मुश्किल प्रयास नहीं किए. प्रतिस्पर्धा से पहले उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद उनके कंधे और कमर में दर्द है. उन्होंने कहा कि मई जून में अभ्यास के दौरान ग्रोइन में लगी चोट के बाद वह शत प्रतिशत फिट नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा फोकस स्वस्थ बने रहने पर है और आगामी स्पर्धाओं में अपना 100 प्रतिशत भी देना है. कई बार शरीर की सुननी होती है. मैंने इसलिए ज्यादा पुश नहीं किया.’
इतनी मिलेगी इनामी राशि
डायमंड लीग फाइनल में अब तक के अंक मायने नहीं रखेंगे और उसमें जीतने वाला ही विजेता होगा. डायमंड लीग के 4 व्यक्तिगत चरण होते हैं जिनकी अलग-अलग इनामी राशि है. चोपड़ा को ज्यूरिख में 6000 डॉलर मिले जबकि विजेता को 12000 डॉलर मिले. टॉप-6 फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं. यूजीन फाइनल जीतने वाले को 30000 डॉलर मिलेंगे जबकि उप-विजेता को 12000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 7000 डॉलर दिए जाएंगे. पुरुषों की हाई जंप में मुरली श्रीशंकर 5वें स्थान पर रहे जिन्होंने 7.99 मीटर की कूद लगाई. उन्होंने भी 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहकर डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top