Uttar Pradesh

भाद्रपद माह शुरू, जन्माष्टमी से तीज…मनाएं जाएंगे कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट



सर्वेश श्रीवास्तव, अयोध्या: हिंदू पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह की शुरुआत हो गई है. धार्मिक दृष्टिकोण से इस महीने को बहुत ही महत्वपूर्ण भी माना जाता है. सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह महीना बहुत पवित्र होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस महीने कई व्रत और त्योहार मनाया जाते हैं. जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. भाद्र पद के माह में गणेश चतुर्थी से लेकर हरतालिका तीज श्री कृष्ण जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार इसी माह में मनाए जाते हैं. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे की भाद्रपद माह का क्या है महत्व और इस महीने किस किस तारीख को कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे.

दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के मुताबिक भाद्रपद माह को भादो के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस माह में भगवान श्री कृष्णा और गणपति बप्पा की उपासना का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस माह देवी-देवताओं की उपासना करने से सभी तरह के कष्ट दुख शिव मुक्ति भी मिलती है. साथ ही जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है. इतना ही नहीं इस माह भगवान विष्णु की भी विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना करने का विधान भी बताया गया है.

जानिए इस महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

सितंबर में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार2 सितंबर: कजरी तीज3 सितंबर: संकष्टी चतुर्थी.7 सितंबर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी.10 सितंबर: अजय एकादशी.12 सितंबर: प्रदोष व्रत.13 सितंबर: मासिक शिवरात्रि.14 सितंबर: भद्रा पद अमावस्या.18 सितंबर: हरितालिका तीज.19 सितंबर: गणेश चतुर्थी.25 सितंबर: परिवर्तनीय एकादशी.27 सितंबर: प्रदोष व्रत.28 सितंबर: अनंत चतुर्दशी.29 सितंबर: भद्रा पद पूर्णिमा.

 नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Hartalika Teej, Janmashtami, Pitru Paksha, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 08:39 IST



Source link

You Missed

Over 300 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्राफिक कंट्रोल पर तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा धीमी…

Scroll to Top