Uttar Pradesh

UPPSC PCS J Result 2023: यूपी पीसीएस जे में प्रयागराज की मेधा का कमाल, 48वीं रैंक लाकर पाई सफलता



प्रयागराज. UPPSC PCS J Result 2023 Toppers: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने बुधवार शाम को पीसीएस जे परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. जारी नतीजों के अनुसार इसमें कुल 302 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले पीसीएस जे 2022 के लिए 16 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरव्यू का आयोजन कराया गया था. परीक्षा में कानुपर की निशी गुप्ता ने टॉप किया है. वहीं प्रयागराज के शिशिर यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

पीसीएस जे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. यहीं का छात्रा मेधा कुशवाहा ने भी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 48वां स्थान हासिल किया है. मेधा प्रयागराज स्थित शंकर कॉलोनी दारागंज की निवासिी हैं. मेधा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री 2020 में हासिल की है.

डीयू से किया एलएलएमइसके बाद उन्होंने साल 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एल एल एम की डिग्री प्राप्त की है. बता दें कि मेधा के पिता श्री मुन्ना लाल कुशवाहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्राचार संस्थान के सेवानिवृत कर्मचारी हैं. वहीं उनकी मां श्रीमती मनीषा कुशवाहा, सहायक सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के रूप में कार्यरत हैं. यूपीपीसीएस जे में उनका चयन होने के बाद लगातार उन्हें जानने वालों से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Best MBA Colleges: मात्र 2 लाख में एमबीए और करोड़ों का पैकेज, एडमिशन मिलना मतलब नौकरी की गारंटीरायबरेली के लाल ने ‘पीसीएस जे’ में लहराया परचम, उत्तर प्रदेश में 127वें रैंक की हासिल
.Tags: PCS-J, UPPSCFIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 20:15 IST



Source link

You Missed

Delhi Police arrests gangster linked to firing at Kapil Sharma's Canada restaurant
Top StoriesNov 28, 2025

दिल्ली पुलिस ने कैपिल शर्मा के कनाडा रेस्तरां पर फायरिंग के मामले में जुड़े गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली: कनाडा के सुर्रे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे के बाहर फायरिंग के मामले में सोनी…

Scroll to Top