सौरव/मथुराः मथुरा की ब्रज भूमि में हर दिन एक त्योहार होता है और यहां के त्योहार भक्ति और संस्कृति के एक अनूठे मिलन की प्रतिष्ठा दर्शाते हैं. वर्तमान में ब्रज में एक ऐसा त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरियाली तीज से लेकर रक्षाबंधन तक, ब्रज में भगवान कृष्ण अपने भक्तों को झूलों पर बैठकर दर्शन देते हैं. इस दौरान ब्रज के मंदिरों में भगवान के अद्वितीय और दिव्य झूले भी दिखाए जाते हैं.वृंदावन के श्री राधाबल्लभ मंदिर में भी एक अनूठा झूला सजाया जाता है. श्री राधाबल्लभ मंदिर में हरियाली तीज के साथ ही झूलन महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले सजाए जाते हैं. मंदिर के सेवायता मोहित मराल गोस्वामी ने बताया कि हरियाली तीज से रक्षाबंधन तक के दौरान भगवान अलग-अलग प्रकार के झूलों पर आसीन होकर परंपरागत पोशाकों को धारण करते हैं. इस बार उन्होंने भगवान को उनके प्रिय मयूर के पंखों से बने विशेष झूले पर बैठाया है, जिससे भक्त बहुत प्रभावित हुए हैं.
माल पूआ का विशेष भोगइस दौरान मंदिर में पद उत्सव के साथ पद गायन भी आयोजित किया जाता है, जिसमें कई भक्त गोपी भेष में भगवान की भक्ति करते हैं. इस दिन मंदिर में जलेबी और माल पूआ का विशेष भोग भी भगवान को चढ़ाया जाता है. झूलन महोत्सव के इस आयोजन में स्थानीय लोग अपनी भक्ति और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेते हैं, जिससे यह आयोजन वृंदावन की धार्मिकता और विविधता का प्रतीक बनता है..FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 20:58 IST
Source link

HC; favours Rs 6 lakh payout for pothole deaths
MUMBAI: The Bombay High Court on Monday said there can be no justification for bad roads in Mumbai,…