Uttar Pradesh

किन्नू की खेती से किसान हो रहे मालामाल, जानिए कितनी हो रही सलाना इनकम



धीर राजपूत/फिरोजाबादः फिरोजाबाद में एक किसान ने अपने खेत में किन्नू के पौधे लगाकर बड़ी कमाई की है, जिससे वह लाखों रुपए कमा रहा है. किन्नू का पौधा एक बार लग जाने के बाद किसान उससे बड़ी मात्रा में लाभ कमा रहा है, और उनकी कहानी से हम कुछ सिख सकते हैं. फिरोजाबाद के एक गांव में खेती करने वाले किसान ने तीन बीघा खेत में किन्नू के पौधों को लगाकर एक बाग तैयार किया है, जिससे उन्हें बड़ी मात्रा में आय आ रही है.

सरसों और गेहूं की पहले करते थे खेती

किन्नू के पौधे लगाने के बाद तीन साल तक उन्हें उनकी देखभाल करनी पड़ी, और इसके बाद उन्हें लाखों रुपए की कमाई होने लगी. वे पहले अपने खेत में सरसों और गेहूं की खेती करते थे, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा आय नहीं होती थी. एक दिन किसी ने उन्हें किन्नू की खेती की सलाह दी, और उन्होंने इस सुझाव पर अपने खेत में किन्नू के पौधे लगाए.

लाखों रुपए की हो रही पैदावार

किसान का कहना है कि किन्नू के पौधे लगाने के बाद उन्हें पौधों की देखभाल करनी पड़ी, और तीन साल तक उन्होंने उनकी देखरेख की. इसके बाद, जब पौधे पूरी तरह से विकसित हो गए, तो उन्हें लाखों रुपए की पैदावार मिलने लगी.

इस प्रकार, किसान वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने अपने तीन बीघा खेत में किन्नू के पौधे लगाकर बड़ी मात्रा में आय कमाई है. किन्नू की यह फसल लगभग ₹40,000 प्रति बीघा की दर पर बेची जाती है और इसकी कीमत फसल के आधार पर तय की जाती है. यह फसल खेतों में ही बेची जाती है, जहां लोग ₹40,000 प्रति बीघा से शुरू करके आगे बढ़ाते हैं, और इसकी कीमत उसकी पैदावार के हिसाब से तय होती है.
.Tags: Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 22:24 IST



Source link

You Missed

Accused in 6-year-old's rape injured in shootout after attempting to escape custody in MP's Raisen

Scroll to Top