Uttar Pradesh

डेवलप हो रहे 508 स्‍टेशनों में रेलवे के लिए सबसे चैलेंजिंग स्‍टेशन है यह, रेलमंत्री ने खुद बताई वजह



नई दिल्‍ली. रेल मंत्रालय देशभर में 508 रेलवे स्‍टेशन डेवलप कर रहा है, जिससे स्‍टेशनों से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. ये सभी स्‍टेशन सभी 27 राज्‍यों और यूटी में हैं. डेवलप हो रहे सभी स्‍टेशन कोई न कोई विशेषता समेटे हुए हैं, लेकिन रेलवे के लिए इन सभी स्‍टेशनों में एक स्‍टेशन को डेवलप करना सबसे बड़ा चैलेंज है. इसे स्‍वयं रेलमंत्री ने स्‍वीकारा और वजह बताई. अच्‍छी बात यह है कि इस स्‍टेशन के डेवलपमेंट का काम भी शुरू हो चुका है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के अनुसार वैसे तो सभी स्‍टेशनों को डेवलप करना चुनौती भरा होता है, क्‍योंकि वहां पर ट्रेनों का संचालन हो रहा होता है, पूरा कंट्रोल सिस्‍टम होता है, जंक्‍शन बाक्‍स, केबल,ऑप्‍टीकल फाइबर जैसे तमाम संचालन से संबंधित उपकरण होते हैं, ट्रेनों का संचालन डिस्‍टर्ब किए बगैर स्‍टेशन को डेवलप करना चैलैंलिंग होता है. अगर डेवलप किए जा रहे स्‍टेशन में लाखों लोगों की भीड़ एक साथ पहुंचने लगे तो वह वाकई सबसे बड़ा चैलेंज होता है. क्‍योंकि इतनी संख्‍या में लोगों की भीड़ को भी मैनेज करना होता है.

सिविल लाइंस इस तरह दिखेगा.

नए राज्‍य की राजधानी का रेलवे स्‍टेशन 85 वर्ष पुराना, अब बनेगा एयरपोर्ट जैसायहां बात प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन की हो रही है. इस स्टेशन को डेवलप किया जा रहा है. इस दौरान वर्ष 2025 में कुंभ पड़ेगा. कुंभ में देशभर के करोड़ों श्रद्धालु यहां पर पहुंचेंगे. उत्‍तर प्रदेश सरकार के अनुसार पिछले कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे और इस वर्ष दोगुने यानी 48 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

130 KM की स्पीड में दौड़ रही ट्रेन को रोकने के लिए लोकोपायलट को कब लगाना पड़ता है ब्रेक?

रेल मंत्रालय के अनुसार कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्‍टेशन में इतना बड़ा वेटिंग एरिया बनाना होगा कि लोग यहां पर ट्रेनों का इंतजार कर सकें. इससे निर्माण कार्य भी बाधित न हो और उन्‍हें असुविधा न हो.

स्‍टेशन का मौजूदा स्‍वरूप.

इसके अलावा निर्माण के दौरान भी भारी संख्‍या में लोग प्‍लेटफार्म से ट्रेन पकड़ने के लिए जाएंगे, एक प्‍लेटफार्म से दूसरे प्‍लेटफार्म के लिए फुटओवर ब्रिज का भी इस्‍तेमाल करेंगे. उसका भी पूरा ध्‍यान रखना होगा. क्‍योंकि डेवलप हो रहे किसी भी स्‍टेशन में एक साथ लाखों की संख्‍या में भीड़ नहीं आती है, इसलिए रेल मंत्री ने इसे सबसे चैलेंजिंग बताया है.

.Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 15:13 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top