हिमांशु श्रीवास्तव/ सीतापुर. सीतापुर से लखीमपुर जाने वाले मार्ग पर करीबन 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक गांव है. जहां पर एक विंटेज विलेज बना हुआ है. जिसको एक किसान ने अपनी पांच एकड़ की जमीन पर बनाया है.यह टूरिस्ट प्लेस जंगल के बीचो-बीच में बसा एक छोटा सा गांव है. यह गांव देना गुलरी पुरवा है. जहां पर एक टूरिस्ट प्लेस अन्य टूरिस्ट प्लेस से बिल्कुल अलग बनाया गया है.टूरिस्ट प्लेस को लोग विंटेज विलेज के नाम से जानते हैं.सीतापुर के अलावा भी इस जगह को लोग जानते हैं और यहां घूमने के लिए आते हैं.किसान द्वारा इस टूरिस्ट प्लेस की शुरुआत सन 2016 में की गई थी. इस टूरिस्ट प्लेस में स्विमिंग पूल, पशु पक्षी, तालाब, आउटडोर इंडोर गेम, पेड़ पौधे, हरियाली स्वच्छ वातावरण कई प्रकार के फल इस टूरिस्ट प्लेस में आपको देखने को मिलेंगे.देश के अलग-अलग कोने से आते हैं लोगअली इमरान जाफरी किसान ने बताया कि टूरिस्ट प्लेस 2016 में इसको डवलप किया है. यहां दूसरे देशों लोग भी पहुंचते है, वहीं भारत के विभिन्न प्रदेशों के लोग भी यहां घूमने आते है.इस टूरिस्ट प्लेस में आपको घूमने के लिए स्विमिंग पूल नदी तालाब पशु पक्षी पेड़ पौधे झूले बैठने के लिए सुविधा स्वच्छ वातावरण मिलेगा. बता दें कि दिसंबर से फरवरी ये घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लोग यहां आकर लंबे समय तक रुकते हैं और गाँव के जीवन को समझते है..FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 10:38 IST
Source link
Over 1 lakh drug samples tested in 2024-25, 3,000 fail quality standards: Centre
The minister also said that in order to assess the regulatory compliance of drug manufacturing premises in the…

