Uttar Pradesh

UPPSC PCS (J) Result 2023: सिविल जज परीक्षा में मेरठ के युवाओं ने लहराया परचम



विशाल भटनागर, मेरठ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम जारी किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के मेरठ के युवाओं ने परचम लहराते हुए अपने परिवार का नाम गर्व के साथ रोशन किया है. जारी परिणाम के अनुसार कुल ऐसे 13 युवा है, जिन्होंने पीसीएस जे परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है. अभी यह संख्या अभी और बढ़ सकती है.

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परिणाम जारी हुआ. दिव्या गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 73वीं रैंक हासिल की है. इसी तरह प्रियंका चौधरी ने 112वीं, अदिति गर्ग 170वीं, प्रिंस तोमर ने 166वीं, सिद्धार्थ कुमार ने 140वीं, हिमांशु नौटियाल ने 124वीं, प्रिंस ने 210वीं, आंचल मलिक ने 159वीं एवं अखिल चौधरी ने 217वीं रैंक हासिल की है.

परिणाम जारी होने से युवाओं में उत्साहपरीक्षा परिणाम में चयनित अभ्यर्थी इस बात से काफी उत्साहित है. इंटरव्यू का रिजल्ट बेहद कम समय में जारी किया गया है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट को लेकर हमेशा ही डर और उम्मीद बनी रहती है. ऐसे में जो परिणाम जारी हुआ है. उसको लेकर वह काफी खुश है. बतातें चले कि परीक्षा परिणाम में चयनित युवाओं के घर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ.
.Tags: Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 07:43 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top