Uttar Pradesh

पुरातन नटराज से लेकर आधुनिक मिनियन कार्टून तक, बच्चों ने बनाई ऐसी पेंटिंग की दीवारें बोल उठेंगी



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन की तैयारियों में लगा हुआ है. A++ ग्रेडिंग के लिए विश्वविद्यालय हर प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में सभी विभागों को सजाया जा रहा है. विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग को सजाने की जिम्मेदारी खुद वहां के विद्यार्थियों ने ले ली है. विभाग के दोनों मंजिलों की दीवारों को विद्यार्थियों द्वारा खुद अपने हाथ से सजाया जा रहा है. 40 विद्यार्थियों की टीम दिन रात इस काम में जुटी हुई है.विद्यार्थियों द्वारा यहां फाइन आर्ट्स की जो भी खूबियां होती हैं उन सब को दीवारों पर दर्शाया जा रहा है. यहां हजारों वर्ष पुरानी नटराज और गणपति की मूर्तियों को दीवार पर बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पसंद आने वाले कार्टून जैसे मिनियंस को भी यहां उकेरा जा रहा है. बुंदेली चितेरी से लेकर ब्रज और मथुरा की परंपरा को भी दीवारों पर रंगों के माध्यम से सजाया जा रहा है. यह दीवार के एक हिस्से में मशहूर चित्रकारों की तस्वीरों को भी बनाया जा रहा है. इस काम को विभाग के दो शिक्षकों डॉ. श्वेता पांडे और गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.दीक्षांत समारोह से पहले पूरा होगा कामइस सभी काम को देख रही डॉ. श्वेता पांडे ने बताया कि विभाग को सजाने के लिए कई योजना बनाई गई थी. लेकिन विद्यार्थियों ने कहा कि वह खुद अपने विभाग को सजाना संवारना चाहते हैं. 40 विद्यार्थियों की टीम यह काम कर रही है. यहां पुरातन से लेकर आधुनिक हर शैली की पेंटिंग देखने को मिलेगी. 20 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह से पहले ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 13:40 IST



Source link

You Missed

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top