Asia Cup 2023 Team India: एशिया कप 2023 की शुरुआत से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गया है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये बड़ा अपडेट खुद दिया है. ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहा है और एशिया कप से ही टीम में वापसी करने जा रहा था. लेकिन इस खिलाड़ी की चोट ने एक बार फिर टीम की टेंशन बढ़ा दी है.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटकाटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं. दिल्ली में हुई सेलेक्शन मीटिंग के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया था कि केएल राहुल (KL Rahul) को ताजा चोट लगी है और उनके एशिया कप 2023 अभियान के पहले कुछ मैचों में चूकने की संभावना है. अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात की पुष्टी कर दी है. केएल राहुल (KL Rahul) अगर पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो संजू सैमसन को चुना जा सकता है. संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है.
— BCCI (@BCCI) August 29, 2023
आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी चोट
आईपीएल 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) बीच सीजन चोटिल हो गए थे. उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी. केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं. वहीं, 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 में भी राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (पहले दो मैचों से बाहर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

