Uttar Pradesh

जी 20 की दिल्‍ली में बैठक, गाजियाबाद को होगा यह फायदा



गाजियाबाद. दिल्‍ली में अगले माह होने वाली जी 20 की बैठक का फायदा गाजियाबाद का होगा. हालांकि आप सोच रहे होंगे कि जी 20 की बैठक इंटरनेशनल स्‍तर की है और इसका फायदा उत्‍तर प्रदेश के इस शहर को कैसे हो सकता है. जी20 की बैठक में शामिल होने के लिए तमाम मेहमान हिंडन एयरपोर्ट उतरेंगे. आने वाले इन मेहमानों के लिए गाजियाबाद को छह सितंबर तक विकास कार्य करा दिए जाएंंगे. इसके लिए नगर निगम ने करीब आठ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है.

जी 20 बैठक में दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे. दिल्ली को इसके लिए तैयार किया जा रहा है. अब गाजियाबाद भी पीछे रहने वाला नहीं है. नगर निगम को सरकार ने बताया कि कई मेहमानों की फ्लाइट हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतारी जाएंगी. यहां से मेहमानों का काफिला कार के जरिए दिल्‍ली जाएगा.

इसका रूट एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होगा. करीब 13 किलोमीटर लंबे रूट को स्मार्ट और खूबसूरत बनाने की कोशिश चल रही है. इसके लिए जो बजट तैयार किया गया, उसके हिसाब से करीब आठ करोड़ रुपये निगम खर्च करेगा.
.Tags: G20 Summit, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 21:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट जा रहा राम मंदिर ट्रस्ट, सूबत और साक्ष्य की करेगा मांग, बन रहे संग्रहालय में रखा जाएगा दस्तावेज

Last Updated:December 14, 2025, 12:35 ISTAyodhya Latest News: राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े दस्तावेजों…

Scroll to Top