Uttar Pradesh

Raksha Bandhan Recipe: इस बार बंगाली मिठाई संदेश से कराएं सभी का मुंह मीठा, मिनटों में होगी तैयार



हाइलाइट्सफेमस बंगाली मिठाई संदेश को सभी जगह काफी पसंद किया जाता है. संदेश बनाने के लिए सिर्फ पनीर, चीनी और इलायची का उपयोग होता है. संदेश मिठाई रेसिपी (Sandesh Sweet Recipe): बंगाल राज्य रसगुल्ला के साथ ही फेमस मिठाई संदेश के लिए भी काफी फेमस है. संदेश मिठाई की खासियत इसका स्वाद और कम वक्त में ही बनकर तैयार होना है. इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर अगर आपका शेड्यूल ज्यादा टाइट है या फिर आप बाजार के बजाय घर की मिठाई ही खाना चाहते हैं तो बंगाली मिठाई संदेश का लुत्फ उठा सकते हैं. स्वाद से भरपूर संदेश को जो खाएगा वो इसके स्वाद की तारीफ किए बिना नहीं रह सकेगा.संदेश मिठाई बनाने के लिए बेहद सीमित सामग्रियों की जरूरत होती है. आज हम आपको पनीर, चीनी और इलायची पाउडर से संदेश बनाने का तरीका बताएंगे. हमारी बताई विधि का पालन कर इस मिठाई को आप बेहद आसानी से बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Recipes: जलेबी से लेकर रसगुल्ला तक, ये 5 मिठाइयां त्योहार में घोल देंगी मिठास

संदेश बनाने के लिए सामग्रीपनीर क्रम्बल्ड – 2 कपचीनी पाउडर – 1 कपइलायची पाउडर – 1 टी स्पून

संदेश बनाने की विधिस्वादिष्ट मिठाई संदेश बनाने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि पनीर हमेशा अच्छी क्वालिटी का और एकदम सॉफ्ट हो. इसके बाद हाथों से पनीर को क्रम्ब्लड करें. चाहें तो पनीर को छोटे क्यूब्स में भी काट सकते हैं और फिर बाद में उन्हें मिक्सर की मदद से पीस सकते हैं. क्रम्ब्लड पनीर को एक प्लेट में निकालें और उसमें स्वादानुसार चीनी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.

अब एक कड़ाही लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब कड़ाही गर्म होने लगे तो उसमें पनीर और चीनी का मिश्रण डालकर चलाते हुए भूनें. कुछ देर तक भूनने के बाद मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर मिला लें. इस मिश्रण को तब तक पकाना है जब तक कि यह कड़ाही को छोड़ने न लग जाए. इसके बाद गैस बंद कर दे और मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें.

इसे भी पढ़ें: चना दाल से बनाएं हलवाई जैसी स्वादिष्ट बर्फी, फेस्टिवल का बढ़ जाएगा मज़ा, सीखें रेसिपी

जब तक मिश्रण ठंडा हो रहा है उस बीच एक गोल कटोरी लें और उसके तले पर हल्का सा घी लगा दें. इसके बाद जब मिश्रण हल्का गर्म रह जाए तो उसे कटोरी में डालें और 15 मिनट के लिए सैट होने के लिए छोड़ दें. तय समय के बाद एक प्लेट में संदेश को निकाल लें. इसे चाहें तो ड्राई फ्रूट्स कतरन से सजा सकते हैं. इसे मनचाहे आकार में काटकर भी सर्व किया जा सकता है.
.Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 14:20 IST



Source link

You Missed

48 fake domicile certificates cancelled in Uttarakhand'after CM Dhami orders statewide review
Top StoriesNov 21, 2025

उत्तराखंड में सीएम धामी के निर्देश पर राज्यभर की समीक्षा के बाद 48 नकली निवास प्रमाण पत्र रद्द किए गए

एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बीते दो महीने पहले उत्तर प्रदेश के बरेली से आए एक व्यक्ति…

Bihar Cabinet: BJP gets key ministries including Home, Health, Revenue; Nitish retains General Administration
Top StoriesNov 21, 2025

बिहार कैबिनेट: बीजेपी को होम, हेल्थ, रेवेन्यू जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले, नीतीश ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को रखा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नए शामिल मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया, जो कि…

What Happened to Spencer Lofranco? What We Know About His Death – Hollywood Life
HollywoodNov 21, 2025

स्पेंसर लोफ्रैन्को के साथ क्या हुआ? उनकी मौत के बारे में जो कुछ हम जानते हैं – हॉलीवुड लाइफ

स्पेंसर लोफ्रैन्को की मौत: 33 वर्षीय कैनेडियन अभिनेता की मौत के बाद सवाल स्पेंसर लोफ्रैन्को की मौत 18…

Scroll to Top