Entertainment

Anupama Spoiler Alert anuj kapadia and vanraj fight in pub holding collars anupama kavya stunned | Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के साथ ओछी हरकत करेगा वनराज, काव्या के सामने अनुज कर देगा पिटाई



नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने आखिरकार हाथ मिला ही लिया है. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आखिर अनुज और अनुपमा को अकेले में वक्त बिताने का मौका मिल ही गया है. दोनों साथ में मुंबई पहुंच गए हैं, लेकिन इस प्यार भरे पल में खलल पड़ने वाला है. वनराज की एक गलती सब खराब करने वाली है. 

वनराज को देख अनुपमा का होगा मूड खराब

आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अनुज और अनुपमा मुंबई में अपना अच्छा वक्त बिता रहे होंगे. अनुपमा (Anupama) की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. वो नॉन स्टॉप हंसती रहेगी. अनुज और अनुपमा साहिल किनारे घूमते रहेंगे कि तभी दोनों के सामने वनराज और काव्या आ जाएंगे. ऐसे में दोनों को बड़ा झटका लगेगा. वनराज और काव्या भी जुहू बीच पहुंच जाएंगे. ऐसा क्यों और कैसे होगा, ये जानकर आपको भी हैरानी होगी. अनुज (Anuj Kapadia), वनराज (Sudhanshu Pandey) को देखर ग्रीट करेगा. वहीं अनुपमा पूछेगी कि वो दोनों यहां क्या कर रहे हैं, जिस पर काव्या बताएगी कि वो अपने पुराने बॉस से मिलने आए हैं. वनराज, अनुपमा और अनुज को ताना मारेगा, कहेगा कि जुहू बीच पर दोनों काम कर रहे हैं. इस बात को सुनकर अनुपमा गुस्सा जाएगी और अनुज के साथ निकल जाएगी.

वनराज करेगा ओछी हरकत

‘अनुपमा’ (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज (Anuj Kapadia) एक साथ पब जाएंगे. अनुपमा और अनुज तय करेंगे कि दोनों साथ में अच्छा गाना सुनेंगे और अच्छा खाना खाएंगे. इसी बीच वहां काव्या और वनराज भी पहुंच जाएंगे. काव्या और वनराज को वहां देखकर अनुपमा को जरा भी अच्छा नहीं लगेगा और वो दोनों को नजरअंदाज करेगी. इसी बीच अनुज कुछ ऐसा खा लेगा, जिसकी वजह से उसे खांसी आने लगेगी. अनुपमा तुरंत ही अपना देसी नुस्खा अपनाएगी और अनुज की पीठ थपथपाएगी ताकि उसकी खांसी बंद हो जाए. ऐसे ही अनुपमा, वनराज (Sudhanshu Pandey) के साथ भी किया करती थी. अनुज और अनुपमा को इस तरह से देखकर वनराज को बहुत गुस्सा आएगा और उसे पुराने दिन भी याद आ जाएंगे. झल्लाया वनराज तुरंत ही अनुपमा से अटपटा सवाल कर बैठेगा. वो अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर कीचड़ उछालेगा. अनुपमा इस बात का करारा जवाब देगी, लेकिन इसी बीच बात बढ़ जाएगी और अनुज को गुस्सा आ जाएगा. 

वनराज और अनुज में होगी मारपीट

गुस्से में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia), वनराज का कॉलर पकड़ लेगा. वहीं वो वनराज पर हाथ भी उठा देगा. इस हरकत की वजह से पब में हंगामा हो जाएगा. वनराज (Sudhanshu Pandey) भी अनुज के साथ भिड़ जाएगा और दोनों आमने-सामने होंगे. काव्या दोनों के बीच की इस लड़ाई को शांत कराने की कोशिश करेगी लेकिन उसके सारे प्रयास बेकार जाएंगे. ऐसे में अनुपमा (Anupama) एक अच्छे आइडिया के साथ आगे आएगी. अनुपमा दोनों के बीच एक डांस मुकाबला कराने की बात कहेगी. दोनों ही अनुपमा की बात मानेंगे. अब ये देखने वाली बात होगी कि ये डांस मुकाबला कौन जीतता है. वहीं अनुपमा का ऐसा करने के पीछे क्या मकसद है. ऐसे में आने वाला एपिसोड मजेदार होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss की इस विनर का ऐसा हाल देख लगेगा Shock, Photo देखकर खा जाएंगे धोखा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

US state department official visits India to push tech, trade agenda
Top StoriesDec 7, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी भारत पहुंचे हैं ताकि तकनीक और व्यापार एजेंडा को बढ़ावा दिया जा सके

नई दिल्ली: अमेरिकी राज्य सचिव के राजनीतिक मामलों के उप सचिव एलिसन हुकर ७ दिसंबर से ११ दिसंबर…

Dhanbad administration struggles to relocate 10,000 residents after toxic gas leak in Kenduadih
Top StoriesDec 7, 2025

धनबाद प्रशासन को केंदुआडीह में विषाक्त गैस फूटने के बाद 10,000 निवासियों को स्थानांतरित करने में मुश्किल हो रही है

रांची: धनबाद जिला प्रशासन ने केंदुआडीह के 10,000 निवासियों को स्थानांतरित करने के लिए एक संदिग्ध विषाक्त गैस…

Aamir Khan Productions announces Vir Das directorial Happy Patel; film marks return of Imran Khan to the big screen
EntertainmentDec 7, 2025

अमीर खान प्रोडक्शन ने वीर दास के निर्देशन में हैप्पी पटेल की घोषणा की; फिल्म इम्रान खान के बड़े पर्दे पर वापसी का प्रतीक है

फिल्म निर्माण कंपनी ने एक मजाकिया वीडियो के माध्यम से घोषणा की जिसमें आमिर किरदार विर की फिल्म…

Scroll to Top