कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी गुरुवार 25 नवंबर से कानपुर (Kanpur) में खेला जाएगा. कानपुर में पहला टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. ओपनर केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने Playing 11 चुनने को लेकर नई मुसीबत खड़ी हो गई है. रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से पहले ही आराम दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन बनाने को लेकर होगी. आइए एक नजर डालते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत रोहित शर्मा की जगह किस बल्लेबाज को उतारता है.
1. शुभमन गिल
2020 दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले शुभमन गिल एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए हैं. शुभमन गिल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट इस साल जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था. शुभमन गिल ने अभी तक कुल 8 टेस्ट खेले हैं और 414 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. शुभमन गिल को रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करने का अच्छा अनुभव है, इसलिए वो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.
2. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाजी के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है. मयंक अग्रवाल को आखिरी बार दिसंबर 2020 में ब्रिसबेन टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी मयंक अग्रवाल नहीं खेल पाए थे. मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन हैं और उनका औसत भी 45.73 का रहा है. मयंक अग्रवाल ने अब तक भारत की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में करीब 46 की औसत से 1052 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 पारियों में तीन शतक और चार अर्धशतक जड़ा है. घरेलू मैदानों पर मयंक अग्रवाल का औसत ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा खतरनाक है. अग्रवाल ने भारतीय सरमजीं पर 215, 108 और 243 रनों की पारियां खेली हैं.
How Many Times Has Kim Kardashian Taken & Failed the Bar Exam? – Hollywood Life
Image Credit: Disney Kim Kardashian is dead-set on becoming a lawyer no matter what. The fashion mogul, reality…

