Uttar Pradesh

गाय के गोबर से बन रहीं आकर्षक राखियां, आपका भी खरीदने का करेगा मन



हरिकांत शर्मा/आगराः ‘लव यू जिंदगी फाउंडेशन’ ने आगरा नगर निगम के सहयोग से आगरा में एक अनूठी पहल की है. पहली बार गाय के गोबर से बनाई गई राखियों का आयोजन किया है. ये राखियां पूरी तरीके से पर्यावरण-सहयोगी हैं. इन राखियों में तुलसी के बीज भी समाहित हैं, जो एक बार राखी का उपयोग करने के बाद गमले में डालने पर एक छोटे से पौधे का रूप धारण करता है.25 रुपए है इन विशेष राखियों का मूल्य आगरा नगर निगम ने शहर के लोगों के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन स्थानिक हाटों में 2 दिनों के लिए स्टॉल्स लगाए हैं, जहां से ये राखियां खरीदी जा सकती हैं. इनके अलावा, आप अपने की-चेन और होम डेकोरेशन के प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं. इन विशेष राखियों की मूल्य ₹25 है.यह उपाय सोशल एंवायरनमेंट को बढ़ावा देगा और नकारात्मक ऊर्जा को भी कम करेगा. गायों की रक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का यह प्रयास अच्छा माना जा रहा है..FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 23:28 IST



Source link

You Missed

Rajasthan link emerges in Gujarat ATS terror arrests ahead of Delhi blast
Top StoriesNov 12, 2025

राजस्थान से जुड़ाव गुजरात ATS द्वारा किए गए आतंकवादी गिरफ्तारियों में सामने आया दिल्ली ब्लास्ट से पहले

पाकिस्तान से संदिग्ध ड्रोन के गिरने के बाद गुजरात में हथियारों की तस्करी का मामला सामने आया है।…

Scroll to Top