Sports

Asia Cup 2023 Opening Ceremony Date Time And Venue pakistan vs nepal | Asia Cup 2023: पाकिस्तान या श्रीलंका, कहां होगी एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी? जानिए पूरी डिटेल्स



Asia Cup 2023 Opening Ceremony Date And Time: एशिया कप (Asia Cup 2023) का 16वां संस्करण पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच होगा. 30 अगस्त को मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा. एशिया कप 2023 की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी (Asia Cup 2023 Opening Ceremony) आयोजित की जाएगी. ये ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां होगी इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
कहां होगी एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी?एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की ओपनिंग सेरेमनी 30 अगस्त होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले होगा. हालांकि ओपनिंग सेरेमनी (Asia Cup 2023 Opening Ceremony) के समय का अभी खुलासा नहीं किया गया है. वहीं, फैंस ओपनिंग सेरेमनी को हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे.
एशिया कप 2023 के लिए टीमों के स्क्वॉड-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा. ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन.
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उसामा मीर. ट्रैवल रिजर्व : तैय्यब ताहिर.
बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन और मोहम्मद नईम. स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब.
नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.
अफगानिस्तान की टीम : हशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी और फजल हक फारूकी.
श्रीलंकाई टीम का ऐलान होना बाकी.
एशिया कप का पूरा शेड्यूल:
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबरभारत बनाम नेपाल- 4 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर
सुपर-4 के मुकाबले-
ए1 बनाम बी2- 6 सितंबरबी1 बनाम बी2- 9 सितंबरए1 बनाम ए2- 10 सितंबरए2 बनाम बी1- 12 सितंबरए1 बनाम बी1- 14 सितंबरए2 बनाम बी2- 15 सितंबरफाइनल- 17 सितंबर



Source link

You Missed

Two officials suspended as video of VIP treatment of inmates in Ranchi jail goes viral; BJP demands probe
Top StoriesNov 6, 2025

दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है क्योंकि रांची जेल में कैदियों के प्रति वीआईपी उपचार का वीडियो वायरल हुआ है; बीजेपी ने जांच की मांग की है

रांची: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हाई-प्रोफाइल कैदियों के पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

ईरानी दुल्हन ने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, आपत्तिजनक वीडियो के बाद थाने पहुंची, कहा- मैं अपने देश लौटना चाहती हूं, दहेज का मामला है

मुरादाबाद में यूट्यूबर पति के साथ ईरानी दुल्हन ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप मुरादाबाद: सात समुंदर…

Scroll to Top