Sports

Opening in World Cup 2023 Tamim Iqbal confident of recovering in time for ICC ODI World Cup | World Cup: एशिया कप टीम से जो स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, वर्ल्ड कप में वही करेगा ओपनिंग!



Opening in World Cup-2023 : पाकिस्तान और श्रीलंका में आगामी एशिया कप (Asia Cup-2023) के मुकाबले खेले जाने हैं. ये महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इस बीच बांग्लादेश के ओपनर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
एशिया कप से हुए बाहरबांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) एशिया कप से बाहर हो गए हैं. उन्हें दरअसल पीठ की चोट के चलते आराम दिया गया है. वह चोट के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. एशिया कप में बांग्लादेश टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन संभालेंगे. इस बीच तमीम ने उम्मीद जताई है कि वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले वक्त पर ठीक हो जाएंगे.
न्यूजीलैंड से सीरीज पर फोकस
तमीम को आगामी एशिया कप से आराम दिया गया है. उन्होंने हाल में संन्यास का ऐलान भी कर दिया था लेकिन एक ही दिन में अपने फैसले को पलटा. उन्होंने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात के बाद ये कदम उठाया था.  वह फिलहाल चोट के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. उम्मीद है कि वह रिहैबिलिटेशन पूरा कर लेंगे ताकि वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकें.
तमीम ने दिया ये बयान
तमीम ने अपना नेट सेशन पहले ही शुरू कर दिया था, लेकिन उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से दो हफ्ते पहले यानी 7 सितंबर से ही पूरी ट्रेनिंग करेंगे. उन्होंने कहा, ‘रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है. मुझे लगता है कि जिस तरह से मेरे लिए प्लान बनाए गए हैं, हम सही रास्ते पर हैं. मैं अभी तक के नतीजे से काफी खुश हूं और मैंने अभी तक पीठ दर्द के बारे में कोई शिकायत नहीं की है और ना ही कोई समस्या है.’ 



Source link

You Missed

DCGI orders states to enforce revised Schedule M norms, launch inspections of drug units
Top StoriesNov 9, 2025

डीसीजीआई ने राज्यों को संशोधित शेड्यूल एम नियमों का पालन करने और दवा इकाइयों की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: दवा निर्माण कंपनियों में अच्छे उत्पादन प्रथाओं (जीपीएम) को लागू करने के लिए, भारत के दवा…

ED busts sex trafficking racket in West Bengal, seizes Rs 1 crore cash and luxury vehicles
Top StoriesNov 9, 2025

पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में यौन तस्करी की गिरोह को तोड़ा, 1 करोड़ रुपये की नकदी और लक्जरी वाहन जब्त किए

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में बार-कम-रेस्तरां और डांस बार के माध्यम से संचालित एक…

Allahabad HC directs UP govt to amend educational documents of transgender petitioner
Top StoriesNov 9, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर पेटिशनर के शैक्षिक दस्तावेजों में संशोधन के लिए यूपी सरकार को निर्देश दिया

पेटिशनकर्ता ने शिक्षा दस्तावेजों में नाम बदलने के लिए रूल 5 (3) के तहत आवेदन दायर किया। हालांकि,…

Scroll to Top