Uttar Pradesh

Lucknow Zoo: तीन नन्हे मेहमान पहुंचे लखनऊ चिड़ियाघर, सोमवार को खोली आंखें



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर में सामाजिक वानिकी बिजनौर की नजीबाबाद रेंज के ग्राम मजरा धंसनी से रेस्क्यू करके तीन तेंदुए के शावकों को यहां पर लाया गया है. लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि 20 अगस्त को तीन तेंदुए के शावकों को नजीबाबाद रेंज से यहां पर लाया गया था, जब ये यहां पर आए थे, उस वक्त उनकी उम्र दो से तीन दिन की थी. इनकी आंखें खुल नहीं रही थीं.

बताया कि सामाजिक वानिकी बिजनौर की नजीबाबाद रेंज द्वारा बताया गया कि इन तीनों शावकों को उनकी मां छोड़कर चली गई, जिस वजह से शावकों की देखरेख और संरक्षण के लिए उन्हें चिड़ियाघर लाया गया है. इन शावकों को चिड़ियाघर में बने अस्पताल में रखा गया है. इनके अलावा बलरामपुर और मुरादाबाद से भी तेंदुए के दो शावक लखनऊ चिड़ियाघर लाए गए हैं. कुल पांच शावक लखनऊ चिड़ियाघर के अस्पताल में इन दिनों रह रहे हैं, जिनकी देखभाल की जा रही है. बताया कि फिलहाल लखनऊ चिड़ियाघर में कुल 17 तेंदुए हैं.

दो शावकों ने खोली आंखेंनिदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि बलरामपुर और मुरादाबाद से जो शावक आए थे वे मीट खाने लगे हैं. जिन शावकों को 20 अगस्त को यहां लाया गया था, वो अभी दूध पर ही निर्भर हैं. इन्हें एक दिन में चार से पांच बार दूध दिया जा रहा है. इन तीनों शावकों में से दो ने आज सोमवार को आंखें खोली हैं.

घायल हुई बाघिन इंद्रालखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक ने बताया कि यहां पर रह रही सफेद बाघिन इंद्रा ने रविवार रात अपनी पूंछ को काट लिया है. ऐसे में उसका इलाज लखनऊ चिड़ियाघर में ही बने अस्पताल में किया जा रहा है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 21:21 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top