Uttar Pradesh

Meerut News: दूसरी शादी के लिए पिता ने दी 5 लाख की सुपारी, करवाई एकलौते बेटे की हत्या



हाइलाइट्सफौजी ने दूसरी शादी करने की खातिर अपने ही बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दीपिता ने अपने एकलौते बेटे की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में कलयुगी पिता की खौफनाक करतूत सामने आई है. रिटायर्ड फौजी ने दूसरी शादी करने की खातिर अपने ही बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दी. फौजी ने 5 लाख की सुपारी देकर कांट्रैक्ट किलर हायर किया. इसके बाद सुपारी किलर ने बेटे को शराब पिलाई और फिर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी. लाश को हिंडन नदी में ठिकाने लगा दिया। इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए बाइक और मोबाइल फोन अलग-अलग जगह ठिकाने लगाए गए.

घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र की है, जहां रिटायर्ड फौजी संजीव और उसकी पत्नी मुनेश के बीच पिछले 15 साल से अनबन चल रही थी. 27 साल का एकलौता बेटा सचिन अपनी मां के साथ रहता था. पिता दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन बेटा इस शादी के खिलाफ था. बस यही बात पिता को नागवार गुजरी और उसने सचिन को रास्ते से हटाने की सोच ली. रोपी पिता ने अमित नाम के एक बदमाश को चुना. जिससे 5 लाख रुपए में हत्या का सौदा तय किया गया. प्लानिंग के तहत सचिन को शराब पिलाई गई और उसके बाद उसकी गला घोटकर हत्या की गई और शव को हिंडन नदी में ठिकाने लगा दिया.

उधर सचिन जब अपने घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने उसकी गुमशुद की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पर छानबीन की गई और जब संजीव से पूछताछ की गई तो पूरी हकीकत खुलकर सामने आ गई. पुलिस ने लाश बरामद कर ली है. आरोपी पिता और कातिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद अब कानूनी कार्रवाई जारी है.
.Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 06:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

फर्रुखाबाद की ये जलेबी खाने के बाद आप भी कहेंगे वाह! उड़द दाल से बनती है यह टेस्टी मिठाई, स्वाद लेने दूर-दूर से आते है लोग

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में सुबह की शुरुआत चाय से होती है, लेकिन नाश्ता दही और जलेबी के…

Scroll to Top