Sports

Javelin throw final result in World Athletics Championships 2023 and Neeraj Chopra performance update



Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023: हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के भाला फेंक इवेंट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने 88.17 मीटर तक भाला फेंका. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम अरशद दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल जीतकर ही संतोष करना पड़ा. 
बने पहले भारतीय एथलीटनीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक (Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023) जीतकर इतिहास रच दिया. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने रविवार को अपने क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया. फाइनल में उनका यही बेस्ट थ्रो साबित हुआ और गोल्ड दिला गया. 
पाकिस्तानी खेमे में छा गई निराशा
वहीं उनके बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 87 . 82 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को हराकर गोल्ड मेडल (Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023) जीतने का नदीम का सपना अधूरा रह गया. इस इवेंट में ब्रॉंज मेंडल चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने जीता. उन्होंने फाइनल में 86.67 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. 
इन एथलीटों ने भी जीता दिल
इस प्रतियोगिया (Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023) में केवल नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ही नहीं बल्कि भारत के 2 अन्य एथलीटों ने भी भारतीयों का दिल जीता. भाला फेंक में भारत के किशोर जेना 5वें स्थान पर रहे. उन्होंने फाइनल राउंड में अपने करियर का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 84.77 मीटर तक भाला फेंका. फाइनल में छठे स्थान पर भी भारत के डी पी मनु रहे. उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84.14 मीटर तक थ्रो किया. 
 



Source link

You Missed

Two officials suspended as video of VIP treatment of inmates in Ranchi jail goes viral; BJP demands probe
Top StoriesNov 6, 2025

दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है क्योंकि रांची जेल में कैदियों के प्रति वीआईपी उपचार का वीडियो वायरल हुआ है; बीजेपी ने जांच की मांग की है

रांची: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हाई-प्रोफाइल कैदियों के पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने…

Scroll to Top