Sports

Shikhar Dhawan Viral Video His father mohinder took his collars unchi aawaz me baat mat karo | शिखर धवन का सरेआम किसने पकड़ लिया कॉलर? आग की तरह वायरल हुआ VIDEO



Shikhar Dhawan Video : भारतीय क्रिकेट टीम का फोकस अब एशिया कप जीतने पर है. टीम इंडिया आगामी 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. इस बीच टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ धवन का वीडियो37 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब शायद सेलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें एशिया कप (Asia Cup-2023) के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. ऐसा माना जा रहा था कि वह एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं हो पाया. वह आजकल काफी वक्त सोशल मीडिया पर बिताते हैं और फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करते हैं. धवन का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सरेआम पकड़ा कॉलर
धवन अपने इस वीडियो में पिता के साथ ही मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि उनके पिता शिखर के पास आते हैं, जो सोफे पर बैठे हैं, और उनका कॉलर पकड़ लेते हैं. शिखर के पिता एक पैर सोफे पर रखते हैं और कॉलर पकड़कर बोलते हैं- ऊंची आवाज में बात मत किया करो, शोर हमें पसंद नहीं. इतना कहकर वह शिखर का कॉलर झटक देते हैं. धवन के इसके कैप्शन में लिखा- बापू से ऊंची आवाज में बात मत करना, नहीं तो महंगा पड़ेगा.
 

शानदार है करियर
धवन का सुनहरा करियर अब अंतिम पड़ाव पर लगा रहा है. उन्होंने अभी तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से कुल 6793 रन बनाए. इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1759 रन जोड़े. टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतकों की बदौलत 2315 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top